HDFC Bank: मार्केट एक्सपर्ट ने दी एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने की सलाह, 1720 रु का दिया टार्गेट

HDFC Bank Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट किरण ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक उन लोगों के लिए बेहतर शेयर हो सकता है, जो रिटर्न के साथ-साथ सेफ्टी चाहते हैं। उनके अनुसार ये शेयर कंसोलिडेशन यानी एक रेंज में है।

एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • HDFC Bank के शेयर खरीदें
  • मार्केट एक्सपर्ट ने दी सलाह
  • 1720 रु तक का टार्गेट

HDFC Bank Share Price Target: बुधवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर फ्लैट है। ये BSE पर 1637.05 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ढाई बजे 1,635.60 रु पर है। एचडीएफसी बैंक का शेयर आगे फायदा करा सकता है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने इसके शेयर के लिए खरीदारी की सलाह के साथ-साथ टार्गेट प्राइस भी बताया है। आगे जानिए कितना है इसके शेयर का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

सेफ शेयर है एचडीएफसी बैंक

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट किरण ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक उन लोगों के लिए बेहतर शेयर हो सकता है, जो रिटर्न के साथ-साथ सेफ्टी चाहते हैं। उनके अनुसार ये शेयर कंसोलिडेशन यानी एक रेंज में है।

इस दौरान शेयर में उतार-चढ़ाव होता है तो निचले लेवल्स पर (गिरावट पर) खरीदारी का मौका बन सकता है।

End Of Feed