Expert on PSU Banks: पीएसयू बैंकों पर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह, 'बेच डालो', जानें किन सेक्टरों में दिया पैसा लगाने का सुझाव

Expert on PSU Banks: पीएसयू बैंकों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जमा की लागत (Cost of Deposit) बढ़ती है, तो इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पर कुछ असर पड़ेगा।

पीएसयू बैंकों के शेयर बेचने की सलाह

मुख्य बातें
  • PSU Banks के शेयर बेचें
  • मार्केट एक्सपर्ट ने दी सलाह
  • टेक-एफएमसीजी में करें निवेश

Expert on PSU Banks: ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने पीएसयू बैंकों के बारे में नकारात्मक राय दी है। भसीन ने पीएसयू बैंकों के मामले में सतर्क रहने की सलाह दी है। पीएसयू बैंकों के बारे में उन्होंने कहा कि ये आपको ट्रेडिंग में तेजी तो दे सकते हैं, लेकिन वे अब वह आउटपुट नहीं दे पाएंगे जो वे पहले देते थे। पीएसयू बैंकों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जमा की लागत (Cost of Deposit) बढ़ती है, तो इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पर कुछ असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें -

पीएसयू बैंक शेयर बेचने की सलाह

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने कहा कि मेरी सलाह है कि निवेशक शेयर बेचें। उनका ये सुझाव पीएसयू बैंक शेयरों के बारे में है। उन्होंने कहा कि एसबीआई ने डिपॉजिट रेट बढ़ा दी है, जो बताता है कि फंड या लायबिलिटी फ्रैंचाइजी उतनी तेज़ी से नहीं बढ़ रही है और बैंक को पैसे की अतिरिक्त लागत प्राप्त करने के लिए अपने NIM (शुद्ध ब्याज मार्जिन) का त्याग करना होगा।

End Of Feed