Vedanta Share Price Target: वेदांता में निवेश का है सही समय, एक्सपर्ट से जानिए कितना रखें टार्गेट और स्टॉप लॉस

Vedanta Share Price Target: संजीव भसीन ने वेदांता के लिए 260 रु का Stop Loss रखने की सलाह दी है। यानी अगर ये शेयर 260 रु तक गिरता है तो इसे बेचकर निकल जाएं। वहीं उन्होंने टार्गेट दिया है 335 रु का। मौजूदा भाव से ये 25.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

वेदांता का कितना टार्गेट प्राइस

मुख्य बातें
  • वेदांता में निवेश की सलाह
  • 335 रु का है टार्गेट
  • 260 रु है स्टॉप लॉस
Vedanta Share Price Target: शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती आई। मगर शेयर बाजार में कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयरों में कमाई का मौका बनता है। जरूरत होती है सही समय पर अच्छा शेयर चुनने की। अकसर शेयर बाजार के एक्सपर्ट भी कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं। इस समय वेदांता में खरीदारी से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ये सलाह है शेयर बाजार एक्सपर्ट संजीव भसीन की। आगे जानिए उन्होंने वेदांता के लिए कितना टार्गेट रखा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed