Vodafone Idea: Vi पर एक्सपर्ट की राय सुनकर हो जाएंगे खुश, 22 रु का है टार्गेट, कराएगा 48% फायदा

Vodafone Idea Share Price Target: भसीन ने कहा कि 22 रुपये से कम पर वीआई के शेयर न बेचें... (यह भाव जरूर आएगा)। उनके अनुसार इस शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। कैपिटल इंवेस्टमेंट ने इसे राहत या आत्मविश्वास को मजबूती दी है। ग्रुप अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • Vi के शेयर खरीदने की सलाह
  • 22 रु तक जा सकता है शेयर
  • इस साल के अंत तक 22 रु पर जाएगा

Vodafone Idea Share Price Target: गुरुवार को वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर 14.81 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 14.88 रु पर खुलने के बाद करीब डेढ़ बजे कंपनी का शेयर 0.07 रु या 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 14.88 रु पर ही है। अभी तक के कारोबार में ये 14.88 रु तक ऊपर गया है। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने वीआई के शेयर पर भरोसा जताया है। उन्होंने इसके लिए एक टार्गेट भी बताया है। आगे जानिए कहां तक जा सकता है वीआई का शेयर।

ये भी पढ़ें -

वीआई के शेयर खरीदने की सलाह

संजीव भसीन ने वोडाफोन आइडिया पर अपनी बुलिश राय दोहराई है। ईटी नाउ के साथ बातचीत में भसीन ने निवेशकों से वोडाफोन आइडिया के शेयर न बेचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कीमत पर वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने भरोसा जताया कि आदित्य बिड़ला ग्रुप आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

End Of Feed