PFC Target: मार्केट एक्सपर्ट की PFC के शेयर बेचने की सलाह, जानें कहां तक गिर सकता है भाव

PFC Share Price Target: शेयर मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने पीएफसी को बेचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के अनुसार बीते एक महीने से ये शेयर गिर रहा है। उनके अनुसार जिस तरह से शेयर में ब्रेकडाउन हुआ है, अगर ये 485 के नीचे रहता है तो इसके लिए टार्गेट 455-450 रु के होंगे। यानी ये इस रेंज तक गिर सकता है।

पीएफसी के शेयर बेचने की सलाह

मुख्य बातें
  • PFC के शेयर बेचने की सलाह
  • 450 रु तक गिर सकता है रेट
  • मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान

PFC Share Price Target: बीते एक साल में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर में 130.40 फीसदी की मजबूती आई है। इससे निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो चुका है। बुधवार को भी कंपनी के शेयर में तेजी दिख रही है। करीब 3 बजे BSE पर 16.75 रु या 3.53 फीसदी की मजबूती के साथ 490.85 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.67 लाख करोड़ रु है। बता दें कि एक महीने में कंपनी का शेयर 10.7 फीसदी फिसला है। आगे कैसी रह सकती है शेयर की चाल, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

शेयर बेचने की सलाह

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने पीएफसी को बेचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के अनुसार बीते एक महीने से ये शेयर गिर रहा है। उनके अनुसार जिस तरह से शेयर में ब्रेकडाउन हुआ है, अगर ये 485 के नीचे रहता है तो इसके लिए टार्गेट 455-450 रु के होंगे। यानी ये इस रेंज तक गिर सकता है।
End Of Feed