PFC Target: मार्केट एक्सपर्ट की PFC के शेयर बेचने की सलाह, जानें कहां तक गिर सकता है भाव
PFC Share Price Target: शेयर मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने पीएफसी को बेचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के अनुसार बीते एक महीने से ये शेयर गिर रहा है। उनके अनुसार जिस तरह से शेयर में ब्रेकडाउन हुआ है, अगर ये 485 के नीचे रहता है तो इसके लिए टार्गेट 455-450 रु के होंगे। यानी ये इस रेंज तक गिर सकता है।
पीएफसी के शेयर बेचने की सलाह
मुख्य बातें
- PFC के शेयर बेचने की सलाह
- 450 रु तक गिर सकता है रेट
- मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान
PFC Share Price Target: बीते एक साल में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर में 130.40 फीसदी की मजबूती आई है। इससे निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो चुका है। बुधवार को भी कंपनी के शेयर में तेजी दिख रही है। करीब 3 बजे BSE पर 16.75 रु या 3.53 फीसदी की मजबूती के साथ 490.85 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.67 लाख करोड़ रु है। बता दें कि एक महीने में कंपनी का शेयर 10.7 फीसदी फिसला है। आगे कैसी रह सकती है शेयर की चाल, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -
शेयर बेचने की सलाह
ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने पीएफसी को बेचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के अनुसार बीते एक महीने से ये शेयर गिर रहा है। उनके अनुसार जिस तरह से शेयर में ब्रेकडाउन हुआ है, अगर ये 485 के नीचे रहता है तो इसके लिए टार्गेट 455-450 रु के होंगे। यानी ये इस रेंज तक गिर सकता है।
कैसे रहे हैं तिमाही नतीजे
कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही 2024-25 में लगभग 24% बढ़कर ₹3,718 करोड़ का प्रॉफिट हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 3,006.9 करोड़ रहा था। कंपनी की शुद्ध ब्याज इनकम तिमाही में 23.5% बढ़कर ₹4,328 करोड़ हो गई। एक साल समान तिमाही में इसकी ब्याज इनकम ₹3,503.3 करोड़ रही थी।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited