मार्केट गुरू Gaurang Shah की इन स्टॉक पर हैं बुलिश, जानें कहां और कैसे होगी कमाई

Stock To Buy, Gaurang Shah: गौरांग शाह ने ET Now Swadesh के साथ चर्चा में बताया कि सरकारी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सकता है। यह कंपनी बड़े और छोटे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी से फायदा उठा सकती है। मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह Auto सेक्टर के स्टॉक्स में भी निवेश की राय दी।

गौरंग शाह।

Stock To Buy: ET Now Swadesh के साथ खास चर्चा में मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने कुछ खास स्टॉक्स पर इन्वेस्टमेंट को लेकर राय दी है। दिग्गज एक्सपर्ट ने जिन स्टॉक्स में अपनी राय दी है उनमें Gujrat Gas, NBCC के साथ ऑटो स्टॉक्स शामिल हैं। तो चलिए दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने इन शेयरों में निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटजी बताई है जानते हैं...

NBCC पर गौरांग शाह की राय

गौरांग शाह ने ET Now Swadesh के साथ चर्चा में बताया कि सरकारी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सकता है। यह कंपनी बड़े और छोटे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी से फायदा उठा सकती है। पिछले छह महीने से साल भर में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा है और कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है। भले 4-10% की गिरावट आई है, लेकिन यह चिंता का विषय नहीं है। अगर आपकी निवेश की अवधि छोटी या मध्यम नहीं है, तो इस कंपनी में निवेश बनाए रखने की सलाह है।

End Of Feed