New NFO Rules: एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए SEBI के नए निर्देश, NFO से जुटाए फंड पर बड़ा अपडेट

New NFO Rules: सेबी के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनका मकसद म्यूचुअल फंड के परिचालन में जुझारूपन लाना और निवेशकों के लिए अधिक जवाबदेही और उनके बीच भरोसा सुनिश्चित करना है।

NFO पर है अपडेट

मुख्य बातें
  • SEBI के नए निर्देश
  • एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए किए जारी
  • NFO पर है अपडेट

New NFO Rules: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) के जरिए जुटाई गई राशि के निवेश के लिए समयसीमा तय करने और एएमसी कर्मचारियों के हितों को यूनिटधारकों के हितों के साथ जोड़ने के मामले में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को बेहतर बनाने का फैसला किया है। बाजार नियामक सेबी ने इसके अलावा निवेशकों को अधिक पारदर्शिता प्रदान करने के लिए सभी म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए प्रेशर टेस्टिंग का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़ें -

क्या है नए नियमों का मकसद

सेबी के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनका मकसद म्यूचुअल फंड के परिचालन में जुझारूपन लाना और निवेशकों के लिए अधिक जवाबदेही और उनके बीच भरोसा सुनिश्चित करना है।

End Of Feed