Stock Market Today: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी
Stock Market Today: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार लगभग स्थिर रहा। इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 459.43 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उछलकर 81,815.27 अंक तक चला गया था।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
Stock Market Today: स्टॉक मार्केट में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी रिकार्ड ऊंचाई पर रहा।बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 99.56 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 81,455.40 अंक पर बंद हुआ। इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 459.43 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उछलकर 81,815.27 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी भी 21.20 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल 24,857.30 अंक पर बंद हुआ।
क्यों मिल रहा मार्केट को सपोर्ट
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार लगभग स्थिर रहा। इसका कारण उच्चस्तर पर मुनाफावसूली है। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंगलैंड की इस सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में रुख उदार अपनाने की संभावना से बाजार को समर्थन मिल रहा है। भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 5,500 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
टॉप गेनर्स स्टॉक
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टाइटन, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया तथा टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, सन फार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार
यूरोप के बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 79.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,474.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। सोमवार को सेंसेक्स 23.12 अंक चढ़कर 81,355.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी 1.25 अंक की बढ़त के साथ 24,836.10 अंक पर बंद हुआ था। (इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी

Insurance Bonus Meaning: क्या होता है बीमा पॉलिसीधारकों को मिलने वाला Bonus? किसे मिलता है ये फायदा, जानिए

Anil Ambani: अब विदेश में सोलर प्रोजेक्ट लगाएगी अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ! 1 साल में शेयर 74% हुआ मजबूत

New ITR-U Rules: अब ITR फाइल करने के लिए मिलेगा 48 महीनों का समय ! पर देना होगा ज्यादा टैक्स, ये हैं नए ITR-U नियम

Gold-Silver Price Today 20 May 2025: फिर लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited