Stock Market Today: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market Today: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार लगभग स्थिर रहा। इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 459.43 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उछलकर 81,815.27 अंक तक चला गया था।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

Stock Market Today: स्टॉक मार्केट में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी रिकार्ड ऊंचाई पर रहा।बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 99.56 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 81,455.40 अंक पर बंद हुआ। इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 459.43 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उछलकर 81,815.27 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी भी 21.20 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल 24,857.30 अंक पर बंद हुआ।

क्यों मिल रहा मार्केट को सपोर्ट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार लगभग स्थिर रहा। इसका कारण उच्चस्तर पर मुनाफावसूली है। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंगलैंड की इस सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में रुख उदार अपनाने की संभावना से बाजार को समर्थन मिल रहा है। भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 5,500 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

टॉप गेनर्स स्टॉक

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टाइटन, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया तथा टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, सन फार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

End Of Feed