शेयर बाजार में टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन गिरा, जानें रिलायंस इंडस्ट्री का हाल
Market valuation: रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 36,094 करोड़ रुपये की कमी आई है और यह घटकर 19,04,643 लाख करोड़ रुपये रह गया है। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,567 करोड़ कम होकर 7,84,833 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,780 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345 करोड़ रुपये रह गया है।
SHARE MARKET
Market valuation: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता नुकसान वाला रहा। सेंसेक्स और निफ्टी तीन हफ्ते के निचले स्तर 72,664 और 22,055 अंक पर बंद हुए। बाजार की इस गिरावट का असर छोटी के साथ बड़ी कंपनियों पर भी देखने को मिला है। इस दौरान बाजार की शीर्ष 10 में शामिल 6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में कमी आई है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 60,678 करोड़ रुपये गिरकर 10,93,026 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, एलआईसी का मार्केट कैप 43,168 करोड़ रुपये गिरकर 5,76,049 करोड़ हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 36,094 करोड़ रुपये की कमी आई है और यह घटकर 19,04,643 लाख करोड़ रुपये रह गया है। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,567 करोड़ कम होकर 7,84,833 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,780 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345 करोड़ रुपये रह गया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन
शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल आईटीसी का बाजार मूल्यांकन सबसे कम घटा है। इसमें बीते हफ्ते 3,807 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है और यह 5,40,838 करोड़ रुपये रह गया है। दूसरी तरफ, शीर्ष 10 में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 33,270 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 5,53,822 करोड़ रुपये हो गया है।
इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 20,442 करोड़ रुपये बढ़कर 14,09,552 करोड़ रुपये हो गया है। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 14,653 करोड़ रुपये उछलकर 7,38,434 करोड़ रुपये हो गया है। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,611 करोड़ रुपये बढ़कर 5,91,560 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited