Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप ₹3.28 लाख करोड़ बढ़ा, किसे हुआ नुकसान

Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC का मार्केट कैप बढ़ा। इन कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में कुल 3,28,116.58 करोड़ रुपये जोड़े।

Market Valuation of Top Companies

Market Valuation of Top Companies: पिछले सप्ताह सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) कुल मिलाकर 3.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC का मार्केट कैप बढ़ा। इन कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में कुल 3,28,116.58 करोड़ रुपये जोड़े।

दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई। गुजरे सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 80,828.08 करोड़ रुपये बढ़कर 14,08,485.29 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 58,258.11 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 6,05,407.43 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC Bank का मार्केट कैप

इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 54,024.35 करोड़ रुपये बढ़कर 19,88,741.47 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 52,770.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,630.87 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 32,241.67 करोड़ रुपये बढ़कर 11,96,325.52 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 32,080.61 करोड़ रुपये बढ़कर 8,10,416.01 करोड़ रुपये, ITC का 16,167.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,204.12 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 1,745.46 करोड़ रुपये बढ़कर 7,88,975.17 करोड़ रुपये हो गया।

End Of Feed