मारुति देगी अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड,प्रति शेयर मिलेंगे 90 रुपये, 42 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट
Maruti Suzuki India Q4 result: कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 90 रुपये प्रति शेयर के अब तक के सबसे ऊंचे डिविडेंड की सिफारिश है। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने निर्यात सहित अनुमानित बाजार मांग को पूरा करने के लिए हर साल 10 लाख कारों तक की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है।
मारुति का प्रॉफिट बढ़ा
Maruti Suzuki India Q4 result:देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएमआई) का एकीकृत नेट प्रॉफिट मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय गतिविधियों से उसका प्रॉफिट बढ़ा है। इसके पहले पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में कंपनी को 1,876 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। बढ़ते प्रॉफिट को देखते हुए कंपनी ने अब तक सबसे हाई डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी प्रति शेयर 90 रुपये का डिविडेंड देगी।
तिमाही आधार पर कैसा प्रदर्शन
कंपनी की बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध बिक्री 26,749 करोड़ से बढ़कर 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की वाहन बिक्री 5.3 प्रतिशत बढ़कर 5,14,927 इकाई पर पहुंच गई। जनवरी-मार्च की तिमाही में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 4,50,208 इकाई रही। इस दौरान कंपनी का निर्यात 68,454 इकाई से घटकर 64,719 इकाई रह गया। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को8,211 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 3,879 करोड़ रुपये रहा था।वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड देगी मारुति
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 90 रुपये प्रति शेयर के अब तक के सबसे ऊंचे डिविडेंड की सिफारिश है। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने निर्यात सहित अनुमानित बाजार मांग को पूरा करने के लिए हर साल 10 लाख कारों तक की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है।वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 19,66,164 इकाई रही। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से कंपनी करीब 1.70 लाख इकाइयों का उत्पादन नहीं कर पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited