संकट में मारुति सुजुकी, इनकम टैक्स ने भेजा 2160 करोड़ रु का बकाया चुकाने के लिए नोटिस

Maruti Suzuki Gets Tax Notice: मारुति सुजुकी को आयकर विभाग ने टैक्स नोटिस भेजा है। कंपनी के मुताबिक इसे आयकर विभाग से 2,160 करोड़ रु की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए ये नोटिस भेजा मिला है।

Maruti Suzuki Gets Tax Notice

मारुति सुजुकी को मिला टैक्स नोटिस

मुख्य बातें
  • आयकर विभाग ने भेजा मारुति सुजुकी को नोटिस
  • 2160 करोड़ रु के लिए मिला टैक्स नोटिस
  • कंपनी विवाद समाधान पैनल के सामने करेगी अपील

Maruti Suzuki Gets Tax Notice: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को आयकर विभाग ने टैक्स नोटिस भेजा है। कंपनी के मुताबिक इसे आयकर विभाग से 2,160 करोड़ रु की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए ये नोटिस भेजा मिला है। ये मामला वित्त वर्ष 2019-20 की अवधि का है।

मारुति सुजुकी इस नोटिस के मामले में विवाद समाधान पैनल (Dispute Resolution Panel) के सामने अपनी आपत्ति दाखिल करेगी। मारुति ने कहा है कि इस आदेश का कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशनल या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अप्रैल-सितंबर के दौरान भारतीय कंपनियों की फाइनेंशियल सेहत हुई कमजोर, आगे और खराब हो सकती है हालत

कब जारी किया जाता है ऐसा नोटिस

आम तौर पर किसी फर्म के खिलाफ मूल्यांकन कार्यवाही (असेसमेंट प्रोसीडिंग्स) पूरी होने के बाद आयकर विभाग एक ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर जारी करता है। इसमें कुल इनकम या घाटे, टैक्स पेयबल या रिफंडेबल और उस अवधि से संबंधित अन्य वो प्रमुख डिटेल शामिल होती है जिसके लिए असेसिंग ऑफिसर द्वारा कार्यवाही की गई है।

सबसे अधिक मंथली सेल्स

आयकर विभाग की तरफ से 3 अक्टूबर को जारी किया गया यह ऑर्डर मारुति सुजुकी की सितंबर 2023 में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज करने के एक दिन बाद सामने आया है। पिछले महीने कंपनी की कुल होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 181,343 इकाई हो गई। पिछले साल सितंबर में यह बिक्री 176,306 यूनिट्स की रही थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में, कंपनी ने 2,525 करोड़ रु का शुद्ध लाभ कमाया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,036 करोड़ रु की तुलना में दोगुने से भी अधिक था। वहीं इसकी इनकम 26,512 करोड़ रु से बढ़ कर 32,338 करोड़ रु हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited