Maruti Suzuki Q4 Results: मारुति सुजुकी के नेट प्रोफिट में 47.8% का उछाल, अब तक के उच्चतम डिविडेंड का ऐलान
Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 3,878 करोड़ रुपए नेट प्रोफिट हासिल किया। कंपनी ने 125 रुपये प्रति शेयर के अपने अब तक के उच्चतम डिविडेंड की घोषणा की।
मारुति सुजुकी के नेट प्रॉफिट में जरबदस्त उछाल
Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 3,878 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जो एक साल पहले की अवधि से 48 प्रतिशत अधिक है। कार निर्माता ने 31 मार्च को समाप्त तीन महीनों में 38,235 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया। इसके अतिरिक्त कंपनी ने 125 रुपये प्रति शेयर के अपने अब तक के उच्चतम डिविडेंड की घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि अपनी अब तक की उच्चतम वार्षिक बिक्री, निर्यात, शुद्ध बिक्री और नेट प्रॉफिट हासिल किया। मारुति सुजुकी की सालाना बिक्री 2 मिलियन यूनिट से अधिक हो गई। जिससे यह लगातार तीसरे वर्ष पीवी के टॉप निर्यातक के रूप में सशक्त हुई। मारुति सुजुकी को भरोसा है कि वित्त वर्ष 2025 में उसकी विदेशी शिपमेंट 3 लाख यूनिट को पार कर जाएगी क्योंकि वह 2030 तक 8 लाख यूनिट तक के निर्यात लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार है।
चेयरमैन आरसी भार्गव देश में कारोबारी माहौल को लेकर उत्साहित थे और उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि दो महीने से भी कम समय में आने वाली नई सरकार अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक पहुंचाएगी। मारुति सुजुकी ने हाल ही में हरियाणा में अपने मानेसर प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को 1 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया है। जिससे यूनिट की कुल क्षमता 9 लाख वाहन प्रति वर्ष हो गई है।
नौ ब्रोकरेज अनुमानों के औसत अनुमानों के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने 38,772 करोड़ रुपए के राजस्व पर 3,916 करोड़ रुपए के लाभ का अनुमान लगाया था। 26 अप्रैल को बीएसई पर मारुति सुजुकी के शेयर 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,760 रुपए पर बंद हुए। जनवरी में मारुति सुजुकी ने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की। 10 अप्रैल को स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्मा के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ दूसरी बढ़ोतरी हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Standard Glass IPO Allotment Status: कैसे चेक करें स्टेटस, जानें GMP, लिस्टिंग डेट और कितना मिल सकता है मुनाफा
IDFC First Bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अब डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लिए अधिकृत, सीबीडीटी और आरबीआई ने दी मंजूरी
Budget 2025: बजट में AI को लेकर हो सकता है बड़ा धमाका! नौकरियों, स्टार्टअप्स और भारत के टेक फ्यूचर पर होगा फोकस
IPPB Customer Alert: IPPB ग्राहकों को फिशिंग स्कैम से सतर्क रहने की सलाह, जानें कैसे बचें
Bank Strike: बैंक यूनियन ने दी 2 दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी, जानें तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited