Maruti: मारुति सुजुकी का पहली तिमाही में मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़ा, 5 लाख से ज्यादा वाहन बेचे

Maruti Suzuki Result: मारूति ने अप्रैल-जून तिमाही में 5,21,868 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 4,51,308 इकाई रही। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 70,560 इकाई रहा।

Photo : Times Now Digital

मारूति सुजुकी का मुनाफा बढ़ा

Maruti Suzuki Result:देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।कंपनी के अनुसार लागत में कटौती के प्रयासों, अनुकूल जिंस कीमतों तथा विदेशी मुद्रा विनिमय लाभ की वजह से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कितना बढ़ा निर्यात

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी। समान तिमाही में कंपनी ने 5,21,868 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 4,51,308 इकाई रही। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 70,560 इकाई रहा।
वाहन विनिर्माता कंपनी ने साथ ही बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अंजलि बंसल और इरीना विट्टल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है।निदेशक मंडल ने लीरा गोस्वामी को स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त करने की सिफारिश भी की।बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 13,167.95 रुपये पर बंद हुआ।
End Of Feed
अगली खबर