Maruti Share Target: 11000 रु पर पहुंचा मारुति का शेयर, एक्सपर्ट को और ऊपर जाने की उम्मीद, जानें कितना है टार्गेट

Maruti Suzuki Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट राहुल घोष ने मारुति में निवेश की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 11300-11400 रु का टार्गेट दिया है। वहीं शेयर के लिए 10600-10500 के करीब स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गई है।

मारुति सुजुकी शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • मारुति में निवेश की सलाह
  • 11400 रु तक है टार्गेट
  • 11000 रु के ऊपर पहुंचा शेयर

Maruti Suzuki Share Price Target: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। इसका शेयर 11000 रु के ऊपर पहुंच गया है। बीएसई पर करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 11,027.35 रु पर है। मगर मार्केट एक्सपर्ट को इसके और ऊपर जाने की उम्मीद है। उन्होंने मारुति के शेयर में निवेश करने की सलाह दी है और एक टार्गेट भी दिया है। आगे जानिए मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार मारुति का शेयर कहां तक बढ़ सकता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed