होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti Suzuki Share: यूपी सरकार ने हाइब्रिड कारों की रजिस्ट्रेशन फीस की माफ, Maruti का शेयर 7% से ज्यादा उछला

Maruti Suzuki Share Price: मारुति सुजुकी का शेयर 12026 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 12,205.05 रु पर खुला और करीब पौने 2 बजे ये 908.5 रु या 7.55 फीसदी की मजबूती के साथ 12934.50 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 4.07 लाख करोड़ रु है।

Maruti Suzuki Share PriceMaruti Suzuki Share PriceMaruti Suzuki Share Price

Maruti का शेयर 7% से ज्यादा उछला

मुख्य बातें
  • Maruti के शेयर में उछाल
  • 7 फीसदी से अधिक चढ़ा शेयर
  • यूपी सरकार के फैसले का असर

Maruti Suzuki Share Price: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में मंगलवार को 7% से अधिक की उछाल आई और यह 12,948.75 रु के लेवल तक पहुंच गया। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने का फैसला लिया है, जिसके बाद मारुति के शेयर में ये उछाल आई है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की काफी अच्छी बाजार हिस्सेदारी है। ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की कोशि में, राज्य सरकार ने मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (HEVs) और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (PHEVs) पर 100% रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें -

मारुति सुजुकी का शेयर (Maruti Suzuki Share Price)

BSE पर मारुति सुजुकी का शेयर 12026 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 12,205.05 रु पर खुला और करीब पौने 2 बजे ये 908.5 रु या 7.55 फीसदी की मजबूती के साथ 12934.50 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 4.07 लाख करोड़ रु है।

End Of Feed