Maruti Dividend: हर शेयर पर 125 रु का डिविडेंड देगी Maruti, जानें कब आएगा अकाउंट में पैसा

Maruti Suzuki Dividend Record Date: डिविडेंड पेमेंट की तारीख 03 सितम्बर, 2024 है। 125 रुपये के फाइननल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 08 अगस्त, 2024 थी। डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को कैश या स्टॉक के रूप में, तिमाही आधार पर दिया जाने वाला एक रिवार्ड होता है। भारत में आम तौर पर ये रिवार्ड कैश ही दिया जाता है।

Maruti Suzuki Dividend Record Date

125 रु का डिविडेंड देगी Maruti

मुख्य बातें
  • डिविडेंड देगी Maruti
  • हर शेयर पर 125 रु का फायदा
  • 03 सितंबर को आएगा खाते में पैसा
Maruti Suzuki Dividend Record Date: मारुति सुजुकी के शेयरहोल्डर्स ने 27 अगस्त, 2024 को हुई कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में 125 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड होगा। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 125 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की, जिसके तहत 3930 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -

कब मिलेगा डिविडेंड (Maruti Suzuki Dividend)

डिविडेंड पेमेंट की तारीख 03 सितम्बर, 2024 है। 125 रुपये के फाइननल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 08 अगस्त, 2024 थी। डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को कैश या स्टॉक के रूप में, तिमाही आधार पर दिया जाने वाला एक रिवार्ड होता है। भारत में आम तौर पर ये रिवार्ड कैश ही दिया जाता है।

मारुति सुजुकी शेयर (Maruti Suzuki Share)

डिविडेंड पेमेंट की डेट का ऐलान करने के बावजूद मारुति के शेयर में बुधवार को कमजोरी दिख रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 12496.60 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 12537.05 रु पर खुला है।
करीब सवा 2 बजे ये 153.25 रु या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 12,343.35 रु पर है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3.88 लाख करोड़ रु है।

कितना है 52 हफ्तों का टॉप लेवल

पिछले 52 हफ्तों में मारुति का शेयर 13675 रु तक ऊपर गया है। वहीं इस दौरान 9508.55 रु के निचले लेवल तक गिरा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited