Maruti Dividend: हर शेयर पर 125 रु का डिविडेंड देगी Maruti, जानें कब आएगा अकाउंट में पैसा

Maruti Suzuki Dividend Record Date: डिविडेंड पेमेंट की तारीख 03 सितम्बर, 2024 है। 125 रुपये के फाइननल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 08 अगस्त, 2024 थी। डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को कैश या स्टॉक के रूप में, तिमाही आधार पर दिया जाने वाला एक रिवार्ड होता है। भारत में आम तौर पर ये रिवार्ड कैश ही दिया जाता है।

125 रु का डिविडेंड देगी Maruti

मुख्य बातें
  • डिविडेंड देगी Maruti
  • हर शेयर पर 125 रु का फायदा
  • 03 सितंबर को आएगा खाते में पैसा

Maruti Suzuki Dividend Record Date: मारुति सुजुकी के शेयरहोल्डर्स ने 27 अगस्त, 2024 को हुई कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में 125 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड होगा। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 125 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की, जिसके तहत 3930 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -

कब मिलेगा डिविडेंड (Maruti Suzuki Dividend)

डिविडेंड पेमेंट की तारीख 03 सितम्बर, 2024 है। 125 रुपये के फाइननल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 08 अगस्त, 2024 थी। डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को कैश या स्टॉक के रूप में, तिमाही आधार पर दिया जाने वाला एक रिवार्ड होता है। भारत में आम तौर पर ये रिवार्ड कैश ही दिया जाता है।
End Of Feed