Masoor Dal Production: टूटेगा मसूर दाल के उत्पादन का रिकॉर्ड, बुवाई में बढ़ोतरी से 16 लाख टन की उम्मीद

Masoor Dal Production In India: चालू रबी सत्र में, मसूर फसल के अंतर्गत अधिक रकबे को लाया गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी सत्र में 12 जनवरी तक मसूर का कुल रकबा बढ़कर 19.4 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह रकबा 18.3 लाख हेक्टेयर था।

भारत में मसूर दाल का उत्पादन

मुख्य बातें
  • बढ़ेगा मसूर दाल का उत्पादन
  • 16 लाख टन की है उम्मीद
  • बुवाई का रकबा बढ़ने का होगा नतीजा

Masoor Dal Production In India: देश में मसूर दाल का उत्पादन वर्ष 2023-24 के रबी सत्र में 16 लाख टन के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने का अनुमान है। इसका कारण बुवाई का रकबा अधिक होना है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022-23 के रबी सत्र में मसूर का उत्पादन 15.6 लाख टन हुआ था। दुनिया में दाल का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता होने के बावजूद, भारत दलहन की घरेलू कमी को पूरा करने के लिए मसूर और तुअर सहित कुछ दालों का आयात करता है। सिंह ने ग्लोबल पल्स कन्फेडरेशन (जीपीसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस साल मसूर का उत्पादन अब तक के उच्चतम स्तर पर रहने वाला है। हमारा मसूर उत्पादन दुनिया में सबसे ज्यादा होगा। रकबे में वृद्धि हुई है। परिदृश्य बदल रहा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Evoq Remedies: स्टॉक में तेजी आते ही इवॉक रेमेडीज के मालिक ने दिखाई चतुराई, शेयर बेच कमाया मुनाफा

संबंधित खबरें

19.4 लाख हेक्टेयर हो गया रकबा

संबंधित खबरें
End Of Feed