Max Healthcare Share: मैक्स हेल्थकेयर करेगी 5000 करोड़ का निवेश, शेयर खरीदें या बेचें, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म की सलाह

Max Healthcare Share Price Target: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 16 अप्रैल की रिपोर्ट में मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों को मौजूदा मार्केट रेट 823 रुपये पर 'कम' (Reduce) करने की सलाह दी है। इसने शेयर के लिए मौजूदा स्तर से 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ स्टॉक का फेयर प्राइस 705 रुपये दिया है।

Max Healthcare Share Price Target

मैक्स हेल्थकेयर के शेयर का टार्गेट प्राइस है कितना

मुख्य बातें
  • मैक्स हेल्थकेयर करेगी 5000 करोड़ का निवेश
  • बेड कैपेसिटी बढ़ाने पर है फोकस
  • नया अस्पताल भी बनाएगी कंपनी

Max Healthcare Share Price Target: मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी अभय सोई के अनुसार अगले चार से पांच सालों में कंपनी अपनी बेड कैपेसिटी को दोगुना कर 8,000 बेड से अधिक करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। इसमें से आधा निवेश उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल 940 करोड़ रुपये की डील में लखनऊ में सहारा अस्पताल को खरीदा था और उसका नाम बदलकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (लखनऊ) कर दिया था। इसकी उत्तर प्रदेश में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इसमें शहीद पथ पर स्थित 5.6 एकड़ भूमि पर एक नया 500 बेड वाला अस्पताल बनाना और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (लखनऊ) की क्षमता में वृद्धि करना शामिल है। मगर ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मैक्स हेल्थकेयर का फेयर प्राइस इसके मौजूदा मार्केट रेट से कम बताया है।

ये भी पढ़ें -

Tata Power Dividend: 8 मई को नतीजों का ऐलान करेगी टाटा पावर, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

कितना बताया फेयर प्राइस

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 16 अप्रैल की रिपोर्ट में मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों को मौजूदा मार्केट रेट 823 रुपये पर 'कम' (Reduce) करने की सलाह दी है। इसने शेयर के लिए मौजूदा स्तर से 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ स्टॉक का फेयर प्राइस 705 रुपये दिया है।

कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस

  • बीएसई के डेटा के मुताबिक बीते एक महीने में 12.62 फीसदी रिटर्न दिया है
  • 2024 में अब तक ये 19.6 फीसदी चढ़ा है
  • 6 महीनों में ये शेयर 42.48 फीसदी ऊपर गया है
  • शेयर ने एक साल में 77.25 फीसदी फायदा कराया है

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited