इन क्रेडिट कार्ड पर मिलता है सबसे ज्यादा कैशबैक, जान लें हर शॉपिंग पर मिलेगी बंपर सेविंग

Best Cashback Credit Cards in India : त्योहारी सीजन तो शुरू हो गया है और आप शॉपिंग के लिए भी तैयार होंगे ऐसे में क्या आपको पता है कि ऐसे कौनसे क्रेडिट कार्ड हैं जो डायरेक्ट कैशबैक देते हैं और साथ ही चुनिंदा खर्चों पर अतिरिक्त कैशबैक भी देते हैं।

क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने पर जो रिवॉर्ड्स मिलते हैं उन्हें कैश और वाउचर में रिडीम करने का विकल्प मिलता है।

Best Cashback Credit Cards in India 2023: क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर जितने भी बेनिफिट्स मिलते हैं, उनमें से कैशबैक सबसे आसान होता है। क्योंकि अक्सर क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने पर जो रिवॉर्ड्स मिलते हैं उन्हें कैश और वाउचर में रिडीम करने का विकल्प मिलता है। त्योहारी सीजन तो शुरू हो गया है और आप शॉपिंग के लिए भी तैयार होंगे ऐसे में क्या आपको पता है कि ऐसे कौनसे क्रेडिट कार्ड हैं जो डायरेक्ट कैशबैक देते हैं और साथ ही चुनिंदा खर्चों पर अतिरिक्त कैशबैक भी देते हैं। तो चलिए हम आपको भारत में टॉप कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Best Cashback Credit Card) के बारे में बताते हैं।

1. एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड

यूटिलिटी और फूड ऑर्डर्स के लिए बैस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड

सालाना फीस: 499 रु.

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Ace Credit Card) पर 2% फ्लैट-रेट कैशबैक मिलता है, जिसका मतलब है कि आप अपनी सभी खरीददारी पर अच्छा- खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड बिल भुगतान, डीटीएच और Google Pay के माध्यम से किए गए मोबाइल रिचार्ज पर 5% तक कैशबैक और Grofers, BigBasket, Swiggy, Zomato और Ola जैसे प्लेटफॉर्म पर 4% कैशबैक प्रदान करता है।

End Of Feed