इन क्रेडिट कार्ड पर मिलता है सबसे ज्यादा कैशबैक, जान लें हर शॉपिंग पर मिलेगी बंपर सेविंग
Best Cashback Credit Cards in India : त्योहारी सीजन तो शुरू हो गया है और आप शॉपिंग के लिए भी तैयार होंगे ऐसे में क्या आपको पता है कि ऐसे कौनसे क्रेडिट कार्ड हैं जो डायरेक्ट कैशबैक देते हैं और साथ ही चुनिंदा खर्चों पर अतिरिक्त कैशबैक भी देते हैं।
क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने पर जो रिवॉर्ड्स मिलते हैं उन्हें कैश और वाउचर में रिडीम करने का विकल्प मिलता है।
Best Cashback Credit Cards in India 2023: क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर जितने भी बेनिफिट्स मिलते हैं, उनमें से कैशबैक सबसे आसान होता है। क्योंकि अक्सर क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने पर जो रिवॉर्ड्स मिलते हैं उन्हें कैश और वाउचर में रिडीम करने का विकल्प मिलता है। त्योहारी सीजन तो शुरू हो गया है और आप शॉपिंग के लिए भी तैयार होंगे ऐसे में क्या आपको पता है कि ऐसे कौनसे क्रेडिट कार्ड हैं जो डायरेक्ट कैशबैक देते हैं और साथ ही चुनिंदा खर्चों पर अतिरिक्त कैशबैक भी देते हैं। तो चलिए हम आपको भारत में टॉप कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Best Cashback Credit Card) के बारे में बताते हैं।
1. एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड
यूटिलिटी और फूड ऑर्डर्स के लिए बैस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
सालाना फीस: 499 रु.
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Ace Credit Card) पर 2% फ्लैट-रेट कैशबैक मिलता है, जिसका मतलब है कि आप अपनी सभी खरीददारी पर अच्छा- खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड बिल भुगतान, डीटीएच और Google Pay के माध्यम से किए गए मोबाइल रिचार्ज पर 5% तक कैशबैक और Grofers, BigBasket, Swiggy, Zomato और Ola जैसे प्लेटफॉर्म पर 4% कैशबैक प्रदान करता है।
2. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
सालाना फीस: 500 रु.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) उन लोगों के ज्यादा काम का है जो Flipkart, Myntra और 2GUD पर अक्सर खरीददारी करते रहते हैं। इसमें इन प्लेटफॉर्म पर खरीददारी करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता है। इसके अलावा, MakeMyTrip, PVR, Uber और Cure.fit जैसे अन्य मर्चेंट पर खर्च करने पर 4% कैशबैक मिलता है। यह कार्ड शॉपिंग, ट्रैवल और लाइफस्टाइल जैसी लोकप्रिय कैटेगरी को कवर करता है।
3. HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड
- सभी ऑनलाइन खर्चों के लिए बैस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
- सालाना फीस: 750 रु.
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड (HDBC Cashback Credit Card) ऑनलाइन खरीददारी पर 1.5% कैशबैक और अन्य सभी खरीददारी पर 1% कैशबैक प्रदान करता है। जितना ज्यादा आप खर्च करेंगे, उतना अधिक कैशबैक आप प्राप्त कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जो ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं लेकिन किसी एक वेबसाइट तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं। यह कार्ड ट्रैवल, फूड, शॉपिंग और लाइफस्टाइल जैसी सभी लोकप्रिय कैटेगरी में ऑनलाइन भुगतान करने पर रिवॉर्ड प्रदान करता है।
इस कार्ड के तहत किए जाने वाले ऑफलाइन खर्चों पर 1% फ्लैट कैशबैक भी मिलता है जो कि ठीक- ठाक है लेकिन एक्सिस ऐस और फ्लिपकार्ट एक्सिस जैसे अन्य कार्ड के मुकाबले अच्छा नहीं है क्योंकि इन कार्ड पर आपको कम सालाना फीस पर कैशबैक रेट बेहतर है।
4. HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
अलग- अलग कैटेगरी में मिलने वाले बेनिफिट के साथ बैस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
सालाना फीस: 1,000 रु.
एचडीएफसी मिलेनिया (HDFC Millenia) उन क्रेडिट कार्डों में से एक है जो ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा, वॉलेट लोडिंग जैसी कैटेगरी और अन्य ऑफ़लाइन ट्रांजेक्शन पर भी आकर्षक कैशबैक प्रदान करता है। Amazon और Flipkart जैसी लोकप्रिय वेबसाइट पर आपको 5% कैशबैक मिलेगा। और अगर आप HDFC SmartBuy या PayZapp के जरिए ट्रैवल बुकिंग या खरीददारी करते हैं, तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा।
डिस्केलेमर: क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारी पैसा बाजार डॉट कॉम से ली गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited