Medi Assist & Maxposure: मैक्सपोजर का आईपीओ 965 गुना सब्सक्राइब, मेडी असिस्ट को मिला हल्का रेस्पॉन्स, चेक करें GMP

Medi Assist & Maxposure IPO: मैक्सपोजर के आईपीओ इश्यू को निवेशकों की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिला। इश्यू के तीसरे दिन 4 बजे तक इसे कुल 965.03 गुना आवेदन मिले। वहीं मेडी असिस्ट के आईपीओ को 4 बजे तक 16.14 सब्सक्राइब किया गया।

मेडी असिस्ट और मैक्सपोज़र आईपीओ

मुख्य बातें
  • मैक्सपोजर के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पॉन्स
  • किया गया 965 गुना सब्सक्राइब
  • जीएमपी भी है शानदार

Medi Assist & Maxposure IPO: सोमवार 15 जनवरी से दो आईपीओ (IPO) इश्यू खुले थे, जिनमें आज बुधवार को निवेश करने का आखिरी दिन था। इनमें मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) और मैक्सपोजर (Maxposure) के आईपीओ शामिल हैं। मैक्सपोजर के आईपीओ इश्यू को निवेशकों की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिला। इश्यू के तीसरे दिन 4 बजे तक इसे कुल 965.03 गुना आवेदन मिले। वहीं मेडी असिस्ट के आईपीओ को 4 बजे तक 16.14 सब्सक्राइब किया गया। इन दोनों कंपनियों के शेयर 18 जनवरी को अलॉट हो सकते हैं। आगे जानिए कितना है इन दोनों कंपनियों के शेयरों का जीएमपी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

मैक्सपोज़र के आईपीओ की डिटेल

संबंधित खबरें
End Of Feed