Maxposure IPO Subscription Status: मैक्सपोजर के आईपीओ पर टूटे निवेशक, 135 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP पहुंचा 50 रु

Maxposure & Medi Assist Healthcare IPO: मैक्सपोज़र का आईपीओ 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद हो जाएगा और इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 31 रु से 33 रु तक है।

मैक्सपोज़र और मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ

मुख्य बातें
  • खुले हुए हैं 2 आईपीओ
  • मैक्सपोजर के आईपीओ को शानदार रेस्पॉन्स मिला
  • 135 गुना हुआ सब्सक्राइब

Maxposure & Medi Assist Healthcare IPO: सोमवार 15 जनवरी से शेयर बाजार का नया कारोबारी हफ्ता शुरू हुआ। इसके साथ ही दो आईपीओ (IPO) इश्यू खुल गए। इनमें मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) और मैक्सपोजर (Maxposure) शामिल हैं। ये दोनों आईपीओ 17 जनवरी को बंद होंगे। इनमें मैक्सपोजर के आईपीओ इश्यू को निवेशकों की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। आज इन आईपीओ का दूसरा दिन है और दोपहर तक मैक्सपोजर के आईपीओ को 135 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया गया है। वहीं मेडी असिस्ट का आईपीओ फुल सब्सक्राइब हो गया है। मगर इसे केवल 100 फीसदी ही आवेदन मिले हैं। आगे जानिए दोनों आईपीओ इश्यू की पूरी डिटेल।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

Jio Financial Stock: कमजोर तिमाही नतीजों से टूटा जियो फाइनेंशियल का शेयर, 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

संबंधित खबरें

मैक्सपोज़र का आईपीओ

इसका आईपीओ 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद हो जाएगा और इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 31 रु से 33 रु तक है। आईपीओ के जरिए कंपनी 20.26 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 4000 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 4000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed