Maxposure IPO: मैक्सपोजर की 339% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग, 145 रु पर हुई शुरुआत
Maxposure IPO Listing, (मैक्स्पोज़र आईपीओ) आवंटन, जीएमपी टुडे: मैक्सपोजर का शेयर मंगलवार को लिस्ट होने जा रहा है। इसके आईपीओ को 987 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।
Maxposure IPO: मैक्सपोजर की 339% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग, 145 रु पर हुई शुरुआत
Maxposure IPO Listing Business News, (मैक्स्पोज़र आईपीओ) आवंटन, जीएमपी टुडे: मैक्सोजर शेयर आज लिस्ट होने वाला है। इसका आईपीओ काफी शानदार रहा। मैक्सपोजर के आईपीओ को 987.47 गुना आवेदन मिले। वहीं इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम 70 रु पर पहुंच गया है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 33 रु था, जबकि इसके आईपीओ इश्यू में लॉट साइज 4000 शेयरों की थी।
Maxposure IPO Open Time: 11 बजे कितना है रेट
Maxposure IPO Listing LIVE: 11 बजे मैक्सपोजर के शेयर का रेट 137.75 रु है। जबकि इसकी लिस्टिंग 145 रु हुई है।Maxposure IPO Business: मैक्सपोजर के 15,56,000 शेयरों में हुआ कारोबार
लिस्टिंग के बाद सुबह 10.40 बजे तक मैक्सपोजर के 15,56,000 शेयरों में कारोबार हुआ है।Maxposure IPO Market Capital: कितनी है मार्केट कैपिटल
एनएसई के अनुसार इस समय मैक्सपोजर की मार्केट कैपिटल 313.25 करोड़ रु है।Maxposure IPO Listing LIVE: लिस्टिंग के बाद 5% गिरा मैक्सपोजर का शेयर
मैक्सपोजर का शेयर लिस्टिंग के बाद 5% गिरा है।Maxposure IPO Listing LIVE: मैक्सपोजर की धमाकेदार लिस्टिंग
मैक्सपोजर का शेयर एनएसई एसएमई पर 145 रु पर लिस्टिंग हुई है, जबकि इसके आईपीओ में फाइनल प्राइस 33 रु था। यानी इसके शेयर की लिस्टिंग 339.39 फीसदी प्रीमियम पर हुई है।Maxposure IPO Listing LIVE: होने वाली है मैक्सपोजर की लिस्टिंग
मैक्सपोजर की लिस्टिंग होने वाली है। 10 बजे कंपनी का शेयर लिस्ट होगा।Maxposure IPO GMP: 70 रु पहुंचा कंपनी का GMP
कंपनी का GMP 70 रु पहुंच गया है। इससे निवेशकों को तगड़ा फायदा हो सकता है।Maxposure IPO Revenue: कंपनी का रेवेन्यू
कंपनी का रेवेन्यू सालाना 22 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 33.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 20.59 करोड़ रुपये का था।Maxposure IPO Listing LIVE: कैसा रहा कंपनी का परफॉर्मेंस
कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में 36.22 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 34.96 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में तेजी से उछलकर 4.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।Maxposure IPO Listing LIVE: कब शुरू हुई थी कंपनी
अगस्त 2006 में बनी मैक्सपोजर कस्टम एडिटिंग, मेटाडेटा क्रिएशन, डुप्लिकेशन, ऑडियो एंहेंसमेंट, एनकोडिंग/ट्रांसकोडिंग और पोस्ट प्रोडक्शन जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।Maxposure IPO Listing LIVE: इस बिजनेस में है कंपनी
मैक्सपोजर लिमिटेड (Maxposure Limited) एक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है। यह कंपनी इनफ़्लाइट एंटरटेनमेंट, कंटेंट मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, और ऐडवरटाइज़िंग में ऑम्निचैनल सॉल्यूशन देती है। कंपनी का एविएशन मार्केट पर खास फोकस है।Maxposure IPO Listing LIVE: दूसरे दिन हुआ था 190.43 गुना सब्सक्राइब
मैक्सपोजर का आईपीओ दूसरे दिन तक 190.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।Maxposure IPO Subscribe: पहले ही दिन हुआ था 72 गुना सब्सक्राइब
पहले ही दिन मैक्सपोजर का आईपीओ करीब 72.6 गुना सब्सक्राइब हो गया था।Maxposure IPO Listing LIVE: मैक्सपोजर को कुल 529,528 आवेदन मिले
मैक्सपोजर के आईपीओ को कुल 529,528 आवेदन भेजे गए।Maxposure IPO Listing LIVE: मैक्सपोजर का आईपीओ है एसएमई
मैक्सपोजर का आईपीओ एक एसएमई आईपीओ रहा। एसएमई आईपीओ साइज में छोटे होते हैं।Maxposure IPO Listing LIVE: कितने शेयरों के लिए मिले आवेदन
मैक्सपोजर के आईपीओ में 40.68 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, जबकि इसके मुकाबले कंपनी को 4,01,70,32,000 शेयरों के लिए आवेदन मिले।Maxposure IPO Listing LIVE: मैक्सपोजर के आईपीओ में बेचे जाने हैं 40 लाख शेयर
मैक्सपोजर के आईपीओ में 40 लाख शेयर बेचे जाने हैं।Maxposure IPO Share Price: आईपीओ में कितना था शेयरों का प्राइस
मैक्सपोजर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 33 रु था।Maxposure IPO Listing LIVE: रिटेल निवेशकों ने कितना किया आवेदन
रिटेल निवेशकों ने मैक्सपोजर के आईपीओ को जोरदार रेस्पॉन्स दिया। उन्होंने आईपीओ को 1034.23 गुना से सब्सक्राइब किया।Maxposure IPO Listing LIVE: 987 गुना सब्सक्राइब हुआ मैक्सपोजर का आईपीओ
मैक्सपोजर का आईपीओ 987 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।Maxposure IPO Listing LIVE: मैक्सपोजर का जीएमपी है 70 रु
मैक्सपोजर का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट में प्रीमियम 70 रु पर चल रहा है।Maxposure IPO Listing LIVE: मंगलवार को लिस्ट होगा मैक्सपोजर का शेयर
मैक्सपोजर का शेयर मंगलवार 23 जनवरी को लिस्ट होने जा रहा है। इसके आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रेस्पॉन्स मिला।8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited