टमाटर ने ऐसे दिखाए तेवर, मैक्डॉनल्ड जैसी दिग्गज कंपनी भी हो गई सरेंडर,यूज पर लगाई रोक

Mcdonald Stopped Use Of Tomatos: उत्तर भारत में मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट को ऑपरेट कर रही फ्रेंचाइजी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कई आउटलेट्स पर नोटिस लगाया है। जिस पर लिखा है कि हमारी लाख कोशिशों के बावजूद, हमें पर्याप्त टमाटर की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अपने उत्पादों में हम टमाटर का यूज अस्थायी रूप से रोक रहे हैं।

टमाटर से परेशान हुआ मैकडॉनल्ड

Mcdonald Stopped Use Of Tomatos:टमाटर अब मैकडॉनल्ड पर भारी पड़ गया है। कंपनी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अस्थायी रूप से टमाटर के यूज पर रोक लगा दी है। असल में पिछले कुछ दिनों से देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं। और उसमें राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। ऐसे में टमाटर की सप्लाई भी बाधित हो गई है। इसे देखते हुए मैकडॉनल्ड ने टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। हालांकि कंपनी ने टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आधिकारिक वजह कीमत नहीं बताई है। लेकिन ऐसा लगता है इस फैसले को लेने की वजह टमाटर की कीमतें ही हैं। कंपनी बर्गर, मैक पफ सहित दूसरे उत्पादों में टमाटर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा चटनी में भी टमाटर का इस्तेमाल होता है।
संबंधित खबरें

कंपनी ने क्या कहा

उत्तर भारत में मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट को ऑपरेट कर रही फ्रेंचाइजी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कई आउटलेट्स पर नोटिस लगाया है। जिस पर लिखा है कि हमारी लाख कोशिशों के बावजूद, हमें पर्याप्त टमाटर की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अपने उत्पादों में हम टमाटर का यूज अस्थायी रूप से रोक रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सप्लाई सामान्य हो जाएगी और उसके बाद हम टमाटर का यूज कर सकेंगे।
संबंधित खबरें

मैकडॉनल्ड ने आउटलेट पर लगाए नोटिस

संबंधित खबरें
End Of Feed