टमाटर ने ऐसे दिखाए तेवर, मैक्डॉनल्ड जैसी दिग्गज कंपनी भी हो गई सरेंडर,यूज पर लगाई रोक
Mcdonald Stopped Use Of Tomatos: उत्तर भारत में मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट को ऑपरेट कर रही फ्रेंचाइजी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कई आउटलेट्स पर नोटिस लगाया है। जिस पर लिखा है कि हमारी लाख कोशिशों के बावजूद, हमें पर्याप्त टमाटर की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अपने उत्पादों में हम टमाटर का यूज अस्थायी रूप से रोक रहे हैं।
टमाटर से परेशान हुआ मैकडॉनल्ड
Mcdonald Stopped Use Of Tomatos:टमाटर अब मैकडॉनल्ड पर भारी पड़ गया है। कंपनी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अस्थायी रूप से टमाटर के यूज पर रोक लगा दी है। असल में पिछले कुछ दिनों से देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं। और उसमें राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। ऐसे में टमाटर की सप्लाई भी बाधित हो गई है। इसे देखते हुए मैकडॉनल्ड ने टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। हालांकि कंपनी ने टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आधिकारिक वजह कीमत नहीं बताई है। लेकिन ऐसा लगता है इस फैसले को लेने की वजह टमाटर की कीमतें ही हैं। कंपनी बर्गर, मैक पफ सहित दूसरे उत्पादों में टमाटर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा चटनी में भी टमाटर का इस्तेमाल होता है।संबंधित खबरें
कंपनी ने क्या कहा
उत्तर भारत में मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट को ऑपरेट कर रही फ्रेंचाइजी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कई आउटलेट्स पर नोटिस लगाया है। जिस पर लिखा है कि हमारी लाख कोशिशों के बावजूद, हमें पर्याप्त टमाटर की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अपने उत्पादों में हम टमाटर का यूज अस्थायी रूप से रोक रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सप्लाई सामान्य हो जाएगी और उसके बाद हम टमाटर का यूज कर सकेंगे।संबंधित खबरें
मैकडॉनल्ड ने आउटलेट पर लगाए नोटिस
पेट्रोल से भी ज्यादा टमाटर के दाम
इस समय टमाटर ने पेट्रोल को भी फीका कर दिया है। टमाटर की कीमतें न केवल पूरे देश में ज्यादा हैं, बल्कि उसकी सप्लाई भी अटक गई है। जिसका असर अब खाने की थाली में भी दिख रहा है। बीते गुरूवार को टमाटर की खुदरा कीमतें 162 रुपये तक पहुंच गई हैं। कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति में कमी के कारण देश भर में गुरुवार को टमाटर की खुदरा कीमतें 162 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में, टमाटर की खुदरा कीमतें कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं, इसके बाद दिल्ली में 120 रुपये प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 117 रुपये प्रति किलोग्राम और मुंबई में 108 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं। अखिल भारतीय औसत खुदरा टमाटर की कीमत गुरुवार को 95.58 रुपये प्रति किलोग्राम थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited