नौकरी का बढ़िया मौका, इस मल्टीनेशनल कंपनी में निकलने वाली है हजारों वैकेंसी

McDonald’s India: आने वाले कुछ ही सालों में मल्टीनेशनल कंपनी और फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) इंडिया करीब 5,000 और लोगों को नियुक्त कर सकती है।

नौकरी का बढ़िया मौका, इस मल्टीनेशनल कंपनी में निकलने वाली है हजारों वैकेंसी

नई दिल्ली। फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने बड़ी घोषणा की है, जिससे देश के हजारों लोगों को फायदा होगा। मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) इंडिया आने वाले तीन सालों में अपने आउटलेट की संख्या को डबल करेगी। इसके लिए कंपनी की करीब 5,000 लोगों को काम पर रखने की योजना है। इस संदर्भ में कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने पीटीआई को कहा कि मैकडॉनल्ड्स का प्लान अगले तीन वर्षों में उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में अपने रेस्टोरेंट को दोगुना कर 300 तक ले जाने का है।

मैकडॉनल्ड्स का सबसे बड़ा स्टोर

मालूम हो कि मैकडॉनल्ड्स ने सोमवार को गुवाहाटी में भारत का अपना सबसे बड़ा रेस्टोरेंट शुरू किया है। यह रेस्टोरेंट करीब 6,700 वर्ग फुट में फैला है और इसमें करीब 220 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इस मामले में मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है।

End Of Feed