Medi Assist Healthcare Services IPO: 15 जनवरी को खुलेगा मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का IPO, जानें क्या है प्राइस बैंड और GMP

Medi Assist Healthcare Services IPO:कंपनी के आईपीओ का साइज 1172 करोड़ रुपये होगा। कंपनी का यह आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 12 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की लिस्टिंग 22 जनवरी को होने की उम्मीद की जा रही है।

Medi Assist Healthcare Services IPO

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज

Medi Assist Healthcare Services IPO: इंश्योरेंस कंपनियों को 'थर्ड पार्टी' एडमिन सर्विस देने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) अपना आईपीओ लाने वाली है। जिसका इश्यू प्राइस 397 से 418 रुपये प्रति शेयर होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 1172 करोड़ रुपये होगा। कंपनी का यह आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 12 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की लिस्टिंग 22 जनवरी को होने की उम्मीद की जा रही है।

ओएफएस के तहत कंपनी के फाउंडर विक्रम जीत सिंह चटवाल, मेडिमेटर हेल्थ मैनेजमेंट और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा निवेशक इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड के भी शेयरों की पेशकश करेगी। यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित होगा इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई पैसा नहीं मिलेगा।

किसके लिए कितनी हिस्सेदारी होगी?

इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,171.58 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। इश्यू का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। निवेशक न्यूनतम 35 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके गुणक में बोली लगा सकते हैं।

आज का GMP

रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 फीसदी बढ़कर 499 रुपये पर पहुंच गया है। यह प्राइस बैंड के मुकाबले 81 रुपये ज्यादा है। ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग 500 रुपये के स्तर पर हो सकती है। इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2,80,28,168 (या 2.8 करोड़) इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

क्या करती है कंपनी?

बेंगलुरु की मेडी असिस्ट एक हेल्थटेक और 'इंश्योरटेक' कंपनी है जो कंपनियों, लोगों और सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है। इस कंपनी की प्रमुख ग्राहक बीमा कंपनियां होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited