Medicines & Medical Equipment: देश में बढ़ेगी दवाओं और मेडिकल इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग, 40 नये प्लांट हुए शुरू
Medicines & Medical Equipment: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही पेनिसिलिन जी भारत में बनाई जाएगी। पिछले 30 वर्षों से इसका उत्पादन भारत में नहीं हुआ है। अब, आत्मनिर्भर भारत के तहत, हम इसे देश में ही तैयार करेंगे।
मेडिकल सेक्टर के लिए पीएलआई योजना
- बढ़ेगा दवाओं और मेडिकल इक्विपमेंट का उत्पादन
- 40 नये प्लांट हुए शुरू
- पेनिसिलिन जी भी भारत में बनेगी
Medicines & Medical Equipment: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) के तहत 40 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनका मकसद थोक दवाओं और मेडिकल इक्विपमेंट के आयात पर भारत की निर्भरता को कम करना है। इन ग्रीनफील्ड फैसिलिटीज में से 27 थोक दवाओं के लिए हैं और 13 मेडिकल इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए हैं। इन सुविधाओं में जिन थोक दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी, उनमें लेवोफ्लॉक्सासिन, ओफ्लॉक्सासिन, टेल्मिसर्टन, विटामिन बी6 और डाइक्लोफेनाक सोडियम शामिल हैं। मेडिकल इक्विपमेंट के नए प्लांट सीटी स्कैन और एमआरआई, कैथ लैब और अल्ट्रासोनोग्राफी के साथ-साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, डायलिसिस मशीन और स्टेंट आदि मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें -
पेनिसिलिन जी भी भारत में बनेगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही पेनिसिलिन जी भारत में बनाई जाएगी। पिछले 30 वर्षों से इसका उत्पादन भारत में नहीं हुआ है। अब, आत्मनिर्भर भारत के तहत, हम इसे देश में ही तैयार करेंगे। मंडाविया ने कहा कि 6,940 करोड़ रुपये के कुल निवेश वाली पीएलआई योजना में वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2029-30 तक योजना की अविध के दौरान 41 थोक दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग की उम्मीद है।
क्या है पीएलआई योजना का मकसद
विभिन्न कंपनियों की ओनरशिप वाले इन प्लांट्स को पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना के तहत तैयार किया गया है। मंडाविया ने कहा कि महत्वपूर्ण एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) की सप्लाई में किसी भी अड़चन से देश में 1,000 फॉर्मूलेशन के उत्पादन पर असर पड़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर पीएलआई योजना शुरू की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited