Medtronic करेगी भारत में 3,000 करोड़ का निवेश, खुलेंगे नए रोजगार के दरवाजे
मेडट्रॉनिक ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि मेडट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन सेंटर या एमईआईसी कंपनी का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर है।
मेडट्रोनिक भारत में 3000 करोड़ का निवेश करेगी
मुख्य बातें
- मेडट्रॉनिक करेगी भारत में 3,000 करोड़ का निवेश
- हैदराबाद यूनिट में करेगी निवेश
- निवेश से रोजगार के नये मौके बनेंगे
Medtronic To Invest in 3000 Cr in India : हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी सेक्टर की दुनिया की प्रमुख कंपनी मेडट्रॉनिक पीएलसी (Medtronic PLC) हैदराबाद में मेडट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन सेंटर (Medtronic Engineering & Innovation Center) के विस्तार के लिये 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।
अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर
मेडट्रॉनिक ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि मेडट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन सेंटर (Medtronic Engineering & Innovation Center) या एमईआईसी कंपनी का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर है। एमईआईसी में निवेश कंपनी का ग्लोबल लेवल पर आरएंडडी आधारित इनोवेशन और ग्रोथ स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। बता दें कि निवेश के ऐलान के मौके पर कंपनी के टॉप अधिकारियों ने तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव से अमेरिका के न्यूयार्क में मुलाकात भी की।
सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के मौके
एमईआईसी में इस समय 800 से अधिक लोग काम करते हैं। इनमें मुख्य तौर पर अधिकतर इंजीनियर्स हैं। मगर नये निवेश से रोजगार के नये मौके बनेंगे। नये निवेश के ऐलान के साथ ही अगले पांच साल में एमईआईसी में काम करने वालों की संख्या 1,500 से अधिक होने की उम्मीद है।
किन सेक्टरों में मिलेगी मदद
इस निवेश से रोबोटिक्स (Robotics), इमेजिंग (Imaging) और नेविगेशन (Navigation), सर्जिकल टेक्नोलॉजी (Surgical Technology) जैसी प्रमुख हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी सेक्टरों को मदद मिलेगी।
कंपनी के टॉप अधिकारियों से मुलाकात के बाद केटी रामा राव से ने कहा कि हैदराबाद में एमईआईसी का विस्तार शहर के मजबूत एम्बिएंट और ग्लोबल मेडिकल टेक्नोलॉजी सेक्टर में बढ़ते महत्व का प्रमाण है।
इस विस्तार के साथ, एमईआईसी का मकसद भारत में मौजूद इंजीनियरिंग, मोबाइल ऐप, एप्लिकेशन और डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर, क्लाउड/वेब ऐप, डेटा इंजीनियरिंग, एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर, प्रोडक्ट सिक्योरिटी और साइबर-प्रोडक्ट सिक्योरिटी से जुड़े डायवर्स और टैलेंटेड स्किल के पूल का लाभ उठाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited