Meesho 251 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, 15 फीसदी स्टॉफ में होगी कटौती

Meesho to start another round of layoff:नए राउंड की छंटनी पर कंपनी के CEO विदित आत्रे ने ई-मेल पर कहा है कि जरुरत से ज्यादा भर्तियां करने का फैसला गलत था। ज्यादा खर्च की वजह से हमें कई विपरीत परिस्थतियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से हम कड़वी सच्चाई का सामना कर रहे हैं।

Meesho में छंटनी का दौर

Meesho to start another round of layoff:ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Meesho दूसरे दौर की छंटनी करने जा रही है। इसके तहत कंपनी 251 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाएगी। इस छंटनी के जरिए कंपनी अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसदी कटौती करेगी। Meesho में दुनिया के सबसे प्रमुख स्टार्टअप इंवेस्टर Soft bank ने पैसा लगाया है। Meesho इस साल की यह दूसरे दौर की छंटनी कर रही है। बंगलुरू स्थित Meesho इसके पहले अपने ग्रॉसरी बिजनेस से 150 कर्मचारियों को निकाला था। ग्रॉसरी बिजनेस के सुपर स्टोरी को कंपनी ने अब Farmiso नाम से नए ब्रांड के रुप में लांच किया है। उस दौरान अप्रैल में छंटनी की गई थी।

संबंधित खबरें

छंटनी पर कंपनी ने क्या कहा

संबंधित खबरें

नए राउंड की छंटनी पर कंपनी के CEO विदित आत्रे ने ई-मेल पर कहा है कि जरुरत से ज्यादा भर्तियां करने का फैसला गलत था। ज्यादा खर्च की वजह से हमें कई विपरीत परिस्थतियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से हम कड़वी सच्चाई का सामना कर रहे हैं। और हमें लोगों की छंटनी करनी पड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हम यहां से आगे बेहतर परफॉर्म करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed