Meesho 251 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, 15 फीसदी स्टॉफ में होगी कटौती
Meesho to start another round of layoff:नए राउंड की छंटनी पर कंपनी के CEO विदित आत्रे ने ई-मेल पर कहा है कि जरुरत से ज्यादा भर्तियां करने का फैसला गलत था। ज्यादा खर्च की वजह से हमें कई विपरीत परिस्थतियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से हम कड़वी सच्चाई का सामना कर रहे हैं।
Meesho में छंटनी का दौर
Meesho to start another round of layoff:ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Meesho दूसरे दौर की छंटनी करने जा रही है। इसके तहत कंपनी 251 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाएगी। इस छंटनी के जरिए कंपनी अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसदी कटौती करेगी। Meesho में दुनिया के सबसे प्रमुख स्टार्टअप इंवेस्टर Soft bank ने पैसा लगाया है। Meesho इस साल की यह दूसरे दौर की छंटनी कर रही है। बंगलुरू स्थित Meesho इसके पहले अपने ग्रॉसरी बिजनेस से 150 कर्मचारियों को निकाला था। ग्रॉसरी बिजनेस के सुपर स्टोरी को कंपनी ने अब Farmiso नाम से नए ब्रांड के रुप में लांच किया है। उस दौरान अप्रैल में छंटनी की गई थी।संबंधित खबरें
छंटनी पर कंपनी ने क्या कहासंबंधित खबरें
नए राउंड की छंटनी पर कंपनी के CEO विदित आत्रे ने ई-मेल पर कहा है कि जरुरत से ज्यादा भर्तियां करने का फैसला गलत था। ज्यादा खर्च की वजह से हमें कई विपरीत परिस्थतियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से हम कड़वी सच्चाई का सामना कर रहे हैं। और हमें लोगों की छंटनी करनी पड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हम यहां से आगे बेहतर परफॉर्म करेंगे।संबंधित खबरें
कर्मचारियों को ढाई महीने से लेकर 9 महीने का वेतनसंबंधित खबरें
मनी कंट्रोल की कि रिपोर्ट के अनुसार निकाले जा रहे कर्मचारियों को उनके कार्यकाल और और पोस्ट के आधार पर ढाई महीने से लेकर 9 महीने का सेवरेंस पेमेंट दिया जाएगा। इसके अलावा पहले से जारी बीमा लाभा और नौकरी बदलने में सपोर्ट के साथ ESOP की पात्र लोगों की सुविधा दी जाएगी। कंपनी कर्मचारियों को नोटिस पीरियड के साथ एक महीने का अतिरिक्त सैलरी भुगतान करेगी। और कर्मचारी की नौकरी की अवधि के अनुसार हर एक साल के आधार पर 15 दिन का भी भुगतान करेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited