Melinda Gates: मेलिंडा ने छोड़ा गेट्स फाउंडेशन का साथ, बदले में मिलेंगे 1 लाख करोड़
Melinda Gates: फाउंडेशन छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की, उनके पूर्व पति और फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने फाउंडेशन में शुरुआत से ही उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "एक को-फाउंडर और को चेयरमैन के रूप में मेलिंडा ने हमारी रणनीतियों और पहलों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।"
मेलिंडा गेट्स (Photo: AP)
Melinda Gates: दुनिया की बड़ी दानवीरों में शुमार मेलिंडा गेट्स ने बड़ा फैसला लेते हुए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन छोड़ने का फैसला किया है। माइक्रोसॉफ्ट के को-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स की पूर्व पत्नी को समझौते की शर्तों के तहत एक मोटी रकम मिलेगी।
मेलिंडा ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर साझा किए गए एक बयान में लिखा, 'सावधानीपूर्वक विचार और चिंतन के बाद, मैंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का फैसला किया है। फाउंडेशन में मेरे काम का आखिरी दिन 7 जून होगा।'
How much did Bill Gates' ex-wife get: मेलिंडा गेट्स को कितने रुपये मिलेंगे
मेलिंडा ने बताया कि उन्हें परोपकारी काम के लिए $12.5 बिलियन (103,750 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वह इस रकम का इस्तेमाल महिलाओं की समस्या और उनके परिवारों पर ध्यान केंद्रित करने वाले समूहों पर करेंगी। उन्होंने इसका प्लान भी शेयर किया है। उन्होने आगे कहा कि "मुझे उस नींव पर बेहद गर्व है जिसे बिल और मैंने मिलकर बनाया है और यह दुनिया भर में असमानताओं को दूर करने के लिए जो असाधारण काम कर रही है।"
बिल गेट्स ने मेलिंडा गेट्स के बयान पर क्या बोला
जैसे ही मेलिंडा ने फाउंडेशन छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की, उनके पूर्व पति और फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने फाउंडेशन में शुरुआत से ही उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "एक को-फाउंडर और को चेयरमैन के रूप में मेलिंडा ने हमारी रणनीतियों और पहलों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।"
यह कहते हुए कि उन्हें "मेलिंडा के जाने का दुख है", बिल ने आगे कहा, "हमारी फाउंडेशन टीम अविश्वसनीय रूप से मजबूत है और हमारे काम के प्रति गहराई से भावुक है और मार्क सुज़मैन के नेतृत्व में ट्रस्टियों के एक प्रतिबद्ध बोर्ड के तहत, मुझे विश्वास है कि हम अपनी प्रगति यूं ही बरकरार रखेंगे।" गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमैन हैं। मिलिंड गेट्स और बिल गेट्स ने मई 2021 में अपने तलाक की घोषणा की थी, जिसके बाद सुजमैन ने गेट्स फाउंडेशन को लेकर बयान जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज कितनी, जानें अपने शहर का भाव
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
FDI: भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई, मजबूत घरेलू बाजार का मिल रहा लाभ: गोयल
Petroleum Demand: भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में 4 प्रतिशत वद्धि का अनुमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited