Melinda Gates: मेलिंडा ने छोड़ा गेट्स फाउंडेशन का साथ, बदले में मिलेंगे 1 लाख करोड़

Melinda Gates: फाउंडेशन छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की, उनके पूर्व पति और फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने फाउंडेशन में शुरुआत से ही उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "एक को-फाउंडर और को चेयरमैन के रूप में मेलिंडा ने हमारी रणनीतियों और पहलों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।"

मेलिंडा गेट्स (Photo: AP)

Melinda Gates: दुनिया की बड़ी दानवीरों में शुमार मेलिंडा गेट्स ने बड़ा फैसला लेते हुए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन छोड़ने का फैसला किया है। माइक्रोसॉफ्ट के को-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स की पूर्व पत्नी को समझौते की शर्तों के तहत एक मोटी रकम मिलेगी।

मेलिंडा ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर साझा किए गए एक बयान में लिखा, 'सावधानीपूर्वक विचार और चिंतन के बाद, मैंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का फैसला किया है। फाउंडेशन में मेरे काम का आखिरी दिन 7 जून होगा।'

How much did Bill Gates' ex-wife get: मेलिंडा गेट्स को कितने रुपये मिलेंगे

मेलिंडा ने बताया कि उन्हें परोपकारी काम के लिए $12.5 बिलियन (103,750 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वह इस रकम का इस्तेमाल महिलाओं की समस्या और उनके परिवारों पर ध्यान केंद्रित करने वाले समूहों पर करेंगी। उन्होंने इसका प्लान भी शेयर किया है। उन्होने आगे कहा कि "मुझे उस नींव पर बेहद गर्व है जिसे बिल और मैंने मिलकर बनाया है और यह दुनिया भर में असमानताओं को दूर करने के लिए जो असाधारण काम कर रही है।"

End Of Feed