क्या होती है अंडरवियर इकोनॉमी, जो बताती है बिगड़ रहे हैं हालात

Men Underwear Sales and Relation With Economy: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अंडरवियर की बिक्री में 55 फीसदी तक की कमी आई है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि पुरूष उसी समय अंडरवियर की खरीद से परहेज करते हैं, जब उनकी कमाई गिरती है और उन्हें दूसरे खर्च के लिए अपनी इस अहम जरूरत में कटौती करनी पड़ती है।

पुरूषों के अंडरवियर की बिक्री खोलती है अहम राज

Men Underwear Sales and Relation With Economy: पुरूषों की अंडरवियर किसी देश की आर्थिक हालत को बयां करती है, इसे पढ़कर अजीब लग सकता है। लेकिन यह ऐसी हकीकत हैं, जिस पर दुनिया भर के अर्थशास्त्री नजर रखते हैं। अमेरिका से लेकर यूरोप के आर्थिक इतिहास को देखा जाय तो अंडरवियर की बिक्री और देश के आर्थिक हालात का सीधा कनेक्शन है। यानी अगर अंडरवियर की बिक्री गिरती है तो यह साफ संकेत होता है कि उस देश में मंदी की आहट है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि पुरूष उसी समय अंडरवियर की खरीद से परहेज करते हैं, जब उनकी कमाई गिरती है और उन्हें दूसरे खर्च के लिए अपनी इस अहम जरूरत में कटौती करनी पड़ती है।

भारत में गिर रही है बिक्री

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अंडरवियर की बिक्री में 55 फीसदी तक की कमी आई है। इसका सीधा मतलब है कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों के पास अपनी सबसे अहम जरूरत को पूरी करने के लिए रकम नहीं बच रही है। अहम बात यह है कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली दो तिमाही में इनरवियर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी लेकिन अब चीजें बदल रही हैं।

End Of Feed