Meta Layoffs:मेटा में फिर हुई 10,000 कर्मचारियों की छंटनी, इन टीमों पर ज्यादा असर
Meta Layoffs:फेसबुक, व्हॉट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने छंटनी के नए दौर की शुरुआत कर दी है। इस राउंड में करीब 6000 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है।
मेटा में फिर कर्मचारियों की छंटनी
यह भी पढ़ें- SBI बैंक में PPF अकाउंट कैसे खोलें?
छंटनी में शामिल कर्मचारियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी के समय कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने वाले एक अलग पैकेज को देने का वादा किया था। इसने सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए 16 हफ्ते के आधार कंपनी से अलग करने और अतिरिक्त दो हफ्ते का पेमेंट करने की गारंटी दी थी। डिजिटल बीहेमोथ ने कहा कि मेटा लागतों को कवर करके स्वास्थ्य सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा। यह सौदा कर्मचारियों के परिवारों के लिए छह महीने की अवधि के लिए वैध है।
छंटनी के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी
मार्च में मेटा 11,000 से अधिक कर्मचारियों को गिरावट में दरवाजा दिखाने के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी बन गई। इस कटौती ने कंपनी के हेडकाउंट को नीचे ला दिया। कंपनी ने 2020 में वर्कफोर्स को दोगुना बढ़ोतरी की थी। कुछ कर्मचारियों ने बुधवार को लिंक्डइन जैसे प्लेटफार्मों पर बताया कि विज्ञापन बिक्री, विपणन और साझेदारी टीमों में ज्यादा छंटनी की उम्मीद है।
तीन राउंड में होगी छंटनी
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने मार्च में कहा था कि कंपनी के दूसरे दौर में छंटनी का बड़ा हिस्सा कई महीनों में तीन "राउंड" में होगा, जो मोटे तौर पर मई में खत्म होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ छोटे दौर जारी रह सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited