WhatsApp से करिए UPI पेमेंट,मेटा ने बिजनेस के लिए लांच की नई सर्विस, जुकरबर्ग बोले-भारत लीडर

Meta Launches UPI Payment Services : नए लांच के मौके पर मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि लोगों और व्यवसायों के बीच काम करने के बेहतर तरीके के रूप में ‘मैसेजिंग’ की स्वीकार्यता बढ़ रही है और भारत दुनिया में इस मामले में लीडर है।

whatsapp payment

मार्क जुकरबर्ग

Meta Launches WhatsApp Payment Services : मेटा ने भारत में वाट्सएप के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा लांच कर दी है। यह सुविधा बिजनेस मैसेजिंग के जरिए मिलेगी। इसके जरिये सीधे चैट में खरीदारी पूरी करने की सुविधा होगी।बुधवार को नई सुविधा की घोषणा करते हुए कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में लीडर है। नए टूल के लिए अब वाट्सएप के जरिए बिजनेस करना आसान हो जाएगा। जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि आज जिन चीजों की दुनिया बात कर रही है, भारत उन चीजों में पहले ही आगे है। मुंबई के इस कार्यक्रम को जुकरबर्ग वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे।

क्या है खास

नए लांच के मौके पर मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि लोगों और व्यवसायों के बीच काम करने के बेहतर तरीके के रूप में ‘मैसेजिंग’ की स्वीकार्यता बढ़ रही है और भारत दुनिया में इस मामले में लीडर है। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बुधवार को यहां कई नए ‘टूल’ का अनावरण किया है। इनके जरिये व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी ने अपने मैसेजिंग प्रारूप, ग्रुप चैट और प्रसारण चैनलों के साथ इन्नोवेशन जारी रखा है।

भारत की जमकर तारीफ

उन्होंने कहा कि आज हम जिन चीजों की बात करते हैं, भारत उनमें से काफी में लीडर की भूमिका में है। भारत इस मामले में दुनिया की अगुवाई कर रहा है और यह सिखा सकता है कि कैसे लोगों और व्यवसायों ने मैसेजिंग को चीजों को बेहतर करने के तरीके के रूप में अपनाया है।इस मौके पर मेटा सत्यापित बैज और भुगतान सेवा का विस्तार जैसी घोषणाएं भी की गईं। इसके जरिये सीधे चैट में खरीदारी पूरी करने की सुविधा मिलेगी। जुकरबर्ग ने व्हॉट्सएप फ्लो का भी जिक्र किया, जिससे कारोबार क्षेत्र को चैट थ्रेड्स के साथ अपने अनुभव को सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited