Meta Layoff: 2025 की शुरुआत में ही Meta ने कर दिया छंटनी का ऐलान, कमजोर परफॉर्मेंस वाले 3600 लोगों की जाएगी नौकरी
Meta Layoff 2025: मेटा के डायरेक्टर द्वारा पोस्ट किए गए एक अलग मैसेज में कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह "अपने सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में से लगभग 5% को बाहर कर रही है"। मेटा की सबसे हालिया तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, उसके पास 72,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
मेटा ने छंटनी की घोषणा की
- मेटा करेगी छंटनी
- 3600 लोग होंगे बेरोजगार
- अगले महीने होगा ऐलान
Meta Layoff 2025: Meta अपनी कुल वर्कफोर्स में से लगभग 5% की कटौती करने जा रही है, जिसमें मेन फोकस सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर होगा। मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी Meta के कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने "परफॉर्मेंस मैनेजमेंट को और बढ़ाने का फैसला किया है" और "कमजोर प्रदर्शन करने वालों को बाहर निकालने" का फैसला किया है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कंपनी के इंटरनल वर्कप्लेस फोरम पर पोस्ट किए गए एक सर्कुलर में कहा है कि "हल्का प्रदर्शन करने वालों को तेज़ी से बाहर निकालने" का फैसला लिया जाएगा। जुकरबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि 2025 "एक इंटेंस साल होगा।"
ये भी पढ़ें -
करीब 3600 लोग हो सकते हैं बाहर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के डायरेक्टर द्वारा पोस्ट किए गए एक अलग मैसेज में कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह "अपने सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में से लगभग 5% को बाहर कर रही है"। मेटा की सबसे हालिया तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, उसके पास 72,000 से अधिक कर्मचारी हैं। इसका मतलब है कि करीब 3600 लोगों को बाहर निकाला जा सकता है।
10 फरवरी को होगी छंटनी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने कहा कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को 10 फरवरी तक सूचित कर दिया जाएगा और उन्हें कंपनी द्वारा पहले दी गई राशि के अनुसार ही नौकरी से निकाले जाते समय दिया जाने वाला भत्ता मिलेगा। यह कटौती मेटा की 2022-23 के बाद सबसे बड़ी छंटनी है। तब इसने 2022 और 2023 में 21,000 नौकरियों या अपने कर्मचारियों के लगभग एक चौथाई को निकाल दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Bank Holiday Today: क्या आज बुधवार 15 जनवरी 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें अपने शहर का भाव
सरकार ने लॉन्च किया नेशनल हल्दी बोर्ड, बढ़ेगा निर्यात, किसानों को होगा फायदा
Work Hour Debate: ITC चेयरमैन ने ली ‘90 घंटे काम’ वाले विवाद में एंट्री, कह डाली ये बड़ी बात
Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी रौनक, हरे निशान के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited