Meta Layoff: 2025 की शुरुआत में ही Meta ने कर दिया छंटनी का ऐलान, कमजोर परफॉर्मेंस वाले 3600 लोगों की जाएगी नौकरी

Meta Layoff 2025: मेटा के डायरेक्टर द्वारा पोस्ट किए गए एक अलग मैसेज में कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह "अपने सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में से लगभग 5% को बाहर कर रही है"। मेटा की सबसे हालिया तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, उसके पास 72,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

मेटा ने छंटनी की घोषणा की

मुख्य बातें
  • मेटा करेगी छंटनी
  • 3600 लोग होंगे बेरोजगार
  • अगले महीने होगा ऐलान

Meta Layoff 2025: Meta अपनी कुल वर्कफोर्स में से लगभग 5% की कटौती करने जा रही है, जिसमें मेन फोकस सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर होगा। मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी Meta के कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने "परफॉर्मेंस मैनेजमेंट को और बढ़ाने का फैसला किया है" और "कमजोर प्रदर्शन करने वालों को बाहर निकालने" का फैसला किया है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कंपनी के इंटरनल वर्कप्लेस फोरम पर पोस्ट किए गए एक सर्कुलर में कहा है कि "हल्का प्रदर्शन करने वालों को तेज़ी से बाहर निकालने" का फैसला लिया जाएगा। जुकरबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि 2025 "एक इंटेंस साल होगा।"

ये भी पढ़ें -

करीब 3600 लोग हो सकते हैं बाहर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के डायरेक्टर द्वारा पोस्ट किए गए एक अलग मैसेज में कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह "अपने सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में से लगभग 5% को बाहर कर रही है"। मेटा की सबसे हालिया तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, उसके पास 72,000 से अधिक कर्मचारी हैं। इसका मतलब है कि करीब 3600 लोगों को बाहर निकाला जा सकता है।

End Of Feed