जामनगर में जश्न के दौरान अंबानी ने कर ली बड़ी डील, मेटा भारत में खोलेगा पहला डाटा सेंटर!

Meta Data Center In Chennai: फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की मुख्य कंपनी मेटा भारत में अपना पहला डेटा सेंटर तमिलनाडु के चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज कैम्पस में स्थापित करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी में समझौता हो गया है।

मेटा और रिलायंस इंडस्ट्रीज हुई डील

Meta Data Center In Chennai: सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) भारत में अपना पहला डेटा सेंटर चेन्नई के रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में खोल सकता है। इससे फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसे अपने ऐप पर लोकल लेवल पर यूजर्स द्वारा तैयार की गई कंटेंट को प्रोसेस करने में मदद मिलेगी। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक ने मार्क जुकरबर्ग की अगुवाई वाली कंपनी मेटा ने मार्च की शुरुआत में जामनगर में संपन्न मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में चर्चा के बाद आरआईएल के साथ एक समझौता किया। मेटा अब देश भर में कई स्थानों पर चार से पांच नोड्स ऑपरेट करने में सक्षम होगा। जो इसके सबसे बड़े बाजार में तेजी से डेटा प्रोसेसिंग की अनुमति देगा। वर्तमान में मेटा प्रोडक्ट्स के भारतीय यूजर्स का डेटा सिंगापुर में स्थित डेटा सेंटर में भेजा जाता है। इस मामले के जानने वालों ने कहा कि लोकल डेटा सेंटर के साथ कंटेंट के अलावा लोकल विज्ञापन भी यूजर्स अनुभव को बढ़ाएंगे और वैश्विक डेटा सेंटर्स से ट्रांसमिशन लागत में कटौती करेंगे।

चेन्नई में 10 एकड़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज कैंपस

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा और रिलायंस के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि चेन्नई के अंबत्तूर इंडस्ट्रियल एस्टेट में डाटा सेंटर स्थापित करने का फैसला हाल ही में एक कार्यक्रम में हुई चर्चा के बाद लिया गया। रिलायांस का चेन्नई कैम्पस ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी का एक ज्वाइंट परिसर है। जो 10 एकड़ में फैला है और इसे 100-मेगावाट आईटी लोड क्षमता को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेटा प्लेटफॉर्म्स ने इसको लेकर ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया।

भारत में अमेरिका से दोगुने यूजर्स

भारत में जहां फेसबुक के 314.6 मिलियन यूजर्स हैं वहीं इंस्टाग्राम के 350 मिलियन और व्हाट्सएप के 480 मिलियन यूजर्स हैं। भारत में यूजर्स की संख्या उनके देश अमेरिका से करीब दोगुनी है। मेटा प्लेटफॉर्म ने बताया कि भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत सभी प्लेटफार्मों पर क्लिक-टू-मैसेज विज्ञापनों से उसका विज्ञापन राजस्व सितंबर 2023 तिमाही के दौरान दोगुना हो गया है। हालांकि भारत में यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है लेकिन अगर आप स्मार्टफोन यूजर आधार को देखें तो यह अभी भी कम है जो कि 850 मिलियन के करीब है।

End Of Feed