Salary Hike: वेतन वृद्धि में पिछड़े महानगर, ये शहर टॉप पर, इस नंबर पर दिल्ली

Salary Hike: सैलरी बढ़ोतरी में महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता पिछड़ता जा रहा है। इससे आगे राज्यों की राजधानी निकल गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सबसे अधिक वेतन वृद्धि हुई है।

वेतन वृद्धि में बेंगलुरू सबसे आगे (तस्वीर-Canva)

Salary Hike: नौकरी के अवसरों और वेतन वृद्धि के मामले में बेंगलुरु देश का टॉप शहर रहा है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि यहां सालाना 9.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बेंगलुरु के बाद चेन्नई और दिल्ली का स्थान है। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए ‘टीमलीज सर्विसेज जॉब्स एंड सैलरीज प्रीमियर’ रिपोर्ट के अनुसार, यह वृद्धि टैक्नोलॉजी और व्यापार केंद्र के रूप में बेंगलुरु की प्रतिष्ठा को रेखांकित करती है क्योंकि यहां औसत मासिक एकीकृत वेतन 29,500 रुपये था, जिससे यह देश में सबसे अधिक वेतन देने वाला शहर बन गया। यह रिपोर्ट अस्थायी और स्थायी नियुक्ति बाजारों में एकीकृत वेतन के विश्लेषण पर आधारित है।

रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के बाद चेन्नई और दिल्ली का स्थान है, जहां वेतन में क्रमशः 7.5 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। यह इन नौकरी बाजारों की प्रतिस्पर्धी प्रकृति को दर्शाता है। चेन्नई में औसत मासिक वेतन 24,500 रुपये रहा, जबकि दिल्ली में यह 27,800 रुपये तक पहुंच गया।

मुंबई और अहमदाबाद में भी वेतन में लगातार वृद्धि दर्ज की गई, जिससे प्रमुख रोजगार केन्द्रों के रूप में उनका महत्व और मजबूत हुआ। देश की आर्थिक राजधानी में औसत वेतन 25,100 रुपये रहा, जबकि पुणे में यह 24,700 रुपये रहा।

End Of Feed