MF : 100 रु डेली बचा कर खरीदें 15 लाख की कार, लोन लेने की नहीं होगी जरूरत

अगर आप बिना लोन लिए कार खरीदना चाहते हैं तो निवेश करें। निवेश के लिए आप म्यूचुअल फंड का ऑप्शन चुन सकते हैं। म्यूचुअल फंड में हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

How to buy 15 lakh car via MF

एमएफ के जरिए 15 लाख की कार कैसे खरीदें

मुख्य बातें
  • 100 रु डेली बचा कर बनाएं 15 लाख का फंड
  • म्यूचुअल फंड में हर महीने करना होगा निवेश
  • 15 साल तक हर महीने करनी होगी बचत

How to create 15 lakh fund via MF : आपके सामने निवेश के बहुत सारे ऑप्शन हैं। इनमें पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं, एफडी, रेकरिंग डिपॉजिट, शेयर, गोल्ड और म्यूचुअल फंड शामिल हैं। इनके अलावा भी निवेश के कई ऑप्शन हैं। इन सभी ऑप्शनों के अपने फायदे और कुछ जोखिम भी होते हैं।

म्यूचुअल फंड का फायदा ये है कि आपका पैसा फंड हाउस एनालिसिस करके निवेश करता है। इसी की मदद से आप कम पैसों से 15 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं।

ऐसे होता जोखिम कम

म्यूचुअल फंड में भी जोखिम है, मगर एनालिसिस करके किए गए निवेश से जोखिम कम हो जाता है। म्यूचुअल फंड में आप बहुत थोड़ा-थोड़ा निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। ये आपके ऊपर है कि आप मासिक कितना निवेश करते हैं। जितना अधिक आप हर महीने पैसा जमा करेंगे, उतना बड़ा फंड तैयार होगा।

डेली सिर्फ 100 रु की बचत

आप डेली 100 रु बचा कर अगर लगातार किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते रहें तो 15 लाख का फंड आसानी से तैयार कर सकते हैं। बचत आप डेली कर सकते हैं, पर निवेश आपको हर महीने ही करना होगा, जो कि डेली 100 रु से 3000 रु बनेगा।

15 लाख की कार

यदि आप डेली 100 रु बचाएं, तो महीने के 3000 रु हो जाएंगे। ये 3000 रु अगर आप 15 साल तक हर महीने एक म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के तौर पर जमा करते रहें, तो मैच्योरिटी पर यानी 15 साल बाद आपके हाथ में 15,13,728 रु होंगे। तब आप 15 लाख रु तक की कार खरीद सकेंगे। आपको लोन भी नहीं लेना होगा।

इनमें 5,40,000 रु आपके निवेश के होंगे, जबकि 9,73,728 रु रिटर्न राशि होगी। यहां रिटर्न राशि 12 फीसदी सालाना अनुमानित रिटर्न के आधार पर कैलकुलेट की गई है।

इस बात का रखें ध्यान

ध्यान रहे कि कैलकुलेशन में 12 फीसदी सालाना रिटर्न पूरी तरह अनुमानित है। ये कम भी रह सकता है। हालांकि अगर आप जिस स्कीम में निवेश करेंगे, उसने इससे अधिक रिटर्न दिया तो 15 साल से पहले ही 15 लाख का फंड तैयार हो जाएगा।

लार्ज कैप फंड में कम जोखिम

लार्ज कैप फंड में कम जोखिम होता है, क्योंकि उनमें कम अस्थिरता होती है। हालांकि उनका रिटर्न स्मॉल और मिड स्कीमों की तुलना में कम हो सकता है।

टॉप 5 लार्ज कैप

  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड : 3 साल का सालाना रिटर्न 21.15 फीसदी
  • एचडीएफसी टॉप 100 फंड : 3 साल का सालाना रिटर्न 18.56 फीसदी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड : 3 साल का सालाना रिटर्न 16.19 फीसदी
  • एसबीआई ब्लूचिप फंड : 3 साल का सालाना रिटर्न 15.97 फीसदी
  • इडेलवाइज लार्ज कैप फंड : 3 साल का सालाना रिटर्न 15.48 फीसदी
ये रिटर्न ईटी मनी के अनुसार है। ध्यान रहे कि कोई भी फंड अपने रिटर्न को दोहराए ये जरूरी नहीं।

डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited