MF : एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों से कमाई का नया तरीका, आ गया देश का पहला डिफेंस फंड

एचडीएफसी एएमसी ने एचडीएफसी डिफेंस फंड लॉन्च करने की जानकारी दी, जो कि एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी। एचडीएफसी डिफेंस फंड का न्यू फंड ऑफर 19 मई को खुलेगा और 2 जून को बंद होगा।

एचडीएफसी डिफेंस फंड एनएफओ

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी डिफेंस फंड लॉन्च
  • एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों से होगी कमाई
  • 19 मई को खुलेगा एनएफओ

HDFC Defence Fund NFO : एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनियों से कमाई करने का नया तरीका आ गया है। दरअसल देश का पहला डिफेंस फंड (Defence Fund) लॉन्च हो गया है। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (HDFC Asset Management Company Ltd) ने रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) पर फोकस करने वाला देश का पहला म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) लॉन्च करने का ऐलान किया है। इससे निवेशकों को डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ कैपेसिटी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा और निवेशक इस सेक्टर से कमाई कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

खुलने जा रहा एनएफओ (NFO)

संबंधित खबरें
End Of Feed