SIP से करोड़पति बनने का सपना जाएगा टूट, हाथ में बचेंगे 25 लाख, कैलकुलेशन जान पकड़ लेंगे माथा

Mutual Fund Return With Inflation Adjustment: एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक यदि आप हर महीने 10 हजार रु की एसआईपी करते हैं तो 20 साल में आप 24 लाख रु का निवेश करेंगे। इस पर आपको अनुमानित 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता रहेगा। इससे 20 साल बाद 24 लाख रु के निवेश पर आपको 75.91 लाख रु का रिटर्न मिलेगा। यानी 20 साल में करीब 1 करोड़ का फंड तैयार।

मुद्रास्फीति के बाद म्यूचुअल फंड रिटर्न कितना बचता है

मुख्य बातें
  • 20 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू रह जाएगी 25 लाख
  • 7 फीसदी इंफ्लेशन रेट के हिसाब से घटेगी वैल्यू
  • इंफ्लेशन को हराने वाले ऑप्शन में लगाएं पैसा

Mutual Fund Return With Inflation Adjustment: आपने कई जगह पढ़ा होगा कि लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आपको करोड़पति बना सकता है। आप एसआईपी (SIP) के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। 10-15 साल तक लगातार एसआईपी करने पर आपको जो रिटर्न मिलेगा, उससे आप करोड़पति बन जाएंगे।

संबंधित खबरें

ये कैलकुलेशन सही भी है, जिसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे। मगर यहां एक चीज है, जिसे कैलकुलेशन में इग्नोर किया जाता है। ये है इंफ्लेशन यानी महंगाई। महंगाई की वजह से लॉन्ग टर्म में पैसे की वैल्यू कम होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed