MF : 14 तरह के होते हैं Debt Fund, चेक करें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
डेट फंड 14 तरह के होते हैं। इनमें ओवरनाइट फंड, लिक्विड फंड और मनी मार्केट फंड शामिल हैं। आपको यहां डेट फंड की सभी कैटेगरियों की जानकारी मिलेगी।
14 तरह के होते हैं डेट फंड
- 14 तरह के होते हैं डेट फंड
- शॉर्ट ड्यूरेशन फंड और लॉन्ग ड्यूरेशन फंड हैं लिस्ट में शामिल
- सभी के फीचर्स होते हैं अलग-अलग
Types Of Debt Funds : अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने के लिए अकसर निवेशक डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund) में निवेश करते हैं। डेट फंड (Debt Fund) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की वे स्कीम होती हैं, जो खास तौर पर फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स (Fixed Income Instruments) में निवेश करते हैं।
डेट कुल 14 तरह के होते हैं। यहां हम आपको सभी की डिटेल देंगे।
संबंधित खबरें
ओवरनाइट फंड (Overnight fund)
ये वे फंड होते हैं जो एक दिन की मैच्योरिटी वाली ओवरनाइट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं।
लिक्विड फंड (Liquid Fund)
ये फंड केवल 91 दिनों तक की मैच्योरिटी अवधि वाली डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं।
अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (Ultra Short Duration Fund)
ये वे फंड होते हैं जो डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। इनमें 3 महीने से 6 महीने तक मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज को चुना जाता है।
लो ड्यूरेशन फंड (Low Duration Fund)
ये वे फंड होते हैं जो डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। इसमें आपके पोर्टफोलियो की अवधि 6 महीने से 12 महीने के बीच हो सकती है।
मनी मार्केट फंड (Money Market Fund)
ये वे फंड होते हैं जो उन मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं जिनकी मैच्योरिटी एक वर्ष तक होती है।
शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (Short Duration Fund)
ये फंड उन डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं, जिनकी मैच्योरिटी 1 से 3 साल तक होती है।
मीडियम ड्यूरेशन फंड (Medium Duration Fund)
ये फंड भी डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। इनमें र्टफोलियो की अवधि 3 साल से 4 साल के बीच होती है।
मीडियम टू लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (Medium To Long Duration Fund)
मीडियम टू लॉन्ग ड्यूरेशन फंड भी डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। इसमें आपके पोर्टफोलियो की अवधि 4 से 7 साल तक हो सकती है।
लॉन्ग ड्यूरेशन फंड ( Long Duration Fund)
ये फंड उन डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं, जिनकी पोर्टफोलियो अवधि सात साल से अधिक हो।
डायनेमिक बॉन्ड फंड (Dynamic Bond Fund)
ये वे फंड होते हैं जो पूरी अवधि के दौरान ओपन एंडेड डायनेमिक डेट स्कीमों में निवेश करते हैं।
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड (Corporate Bond Fund)
ये म्यूचुअल फंड कॉरपोरेट बॉन्ड में अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 80 फीसदी निवेश करते हैं।
बैंकिंग और पीएसयू फंड (Bank & PSU Fund)
ये फंड बैंकों, सरकारी कंपनियों, पब्लिक फाइनेंशियल अंडरटेकिंग्स की डेब्ट सिक्योरिटीज में कुल एसेट का कम से कम 80 प्रतिशत निवेश करते हैं।
गिल्ट फंड (Gilt Fund)
ये फंड सरकारी सिक्योरिटीज में अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 80 प्रतिशत निवेश करते हैं।
फ्लोटर फंड (Floater Fund)
ये फंड मुख्य रूप से फ्लोटिंग रेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने वाली ओपन एंडेड डेट स्कीमों में अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 65 फीसदी पैसा निवेश करते हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर अलग-अलग डेट फंड के टाइप की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited