MGNREGA Payment:अब मनरेगा का केवल आधार बेस्ड सिस्टम से होगा पेमेंट, लेकिन इन्हें मिल सकती है छूट

MGNREGA Payment: भारत सरकार ने अकुशल श्रमिकों को मजदूरी भुगतान केवल एबीपीएस के जरिए करने का फैसला किया है ताकि लाभार्थियों के बैंक खातों में भुगतान हो जाए और यह लाभार्थी द्वारा बार बार बैंक खाते बदलने की स्थिति में भी होगा।

अब आधार बेस्ड पेमेंट

MGNREGA Payment: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी भुगतान सोमवार से केवल आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) के माध्यम से कर दिया गया है। हालांकि इसके बीच कुछ समस्याओं की बात सामने आने के बाद, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि यदि कुछ खास ग्राम पंचायतों के सामने ‘तकनीकी समस्याएं’ हैं तो सरकार उन्हें छूट देने पर विचार कर सकती है। आधारित आधारित पेमेंट पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। उसका कहना है कि सबसे कमजोर तबके को उनके सामाजिक कल्याण लाभ से वंचित करने के लिए ‘प्रौद्योगिकी खासकर आधार को हथियार’ के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

संबंधित खबरें

आरोप पर सरकार का क्या है कहना

संबंधित खबरें

मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत सरकार ने अकुशल श्रमिकों को मजदूरी भुगतान एबीपीएस के जरिए करने का फैसला किया है ताकि लाभार्थियों के बैंक खातों में भुगतान हो जाए और यह लाभार्थी द्वारा बार बार बैंक खाते बदलने की स्थिति में भी होगा। लेकिन , यदि किसी ग्राम पंचायत के सामने तकनीकी समस्या है या आधार से संबंधित कोई दिक्कत है तो सरकार उसके समाधान तक मामले-दर- मामले के आधार पर उसे एबीपीएस से छूट देने पर विचार कर सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed