Share Market Outlook: मिडकैप स्टॉक्स हैं ओवरवैल्यूड, आगे कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानिए एक्सपर्ट की राय

Share Market Outlook: महंगा बाजार का मतलब है ओवरवैल्यूड। जिन स्टॉक्स का मार्केट प्राइस उसके आंतरिक मूल्य (Intrinsic Value) या प्राइस की तुलना में अधिक होता है, उन्हें ओवरवैल्यूड स्टॉक माना जाता है। ये चीज इंडेक्स, पूरे शेयर बाजार या किसी विशेष शेयर पर लागू होती है।

शेयर बाजार है ओवरवैल्यूड

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार है ओवरवैल्यूड
  • एक्सपर्ट की राय में मिडकैप शेयर भी ओवरवैल्यूड
  • बाजार के लिए की चीजें पॉजिटिव

Share Market Outlook: अपने एक लेटेस्ट नोट (GREED & Fear Note) में जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि शेयर बाजार महंगा लग रहा है। उन्होंने ये बात खासकर मिडकैप शेयरों के बारे में कही है। उन्होंने बताया कि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स इस समय अपनी एक साल की आगे की कमाई के 25.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के लिए यह रेशियो 20.2 गुना है। इस हाई वैल्यूएशन के बावजूद वुड का मानना है कि इस स्थिति को कैपिटल एक्सपेंडिचर साइकिल के जरिए चल रहे डेवलपमेंट और हाल के बजट में पेश किए गए फंडेड प्रोजेक्ट के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की रोशनी में देखा जाना चाहिए। बजट में सरकार ने लोकलुभावन घोषणाएं नहीं कीं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed