Midcap Stocks To Buy: इन दो मिडकैप शेयर में मिल दमदार कमाई का मौका! जानें क्या प्राइस टारगेट
Top Midcap Stocks To Buy: आप मार्केट एक्सपर्ट के बताए गए मिडकैप के शेयर में निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने इन शेयरों को लेकर पूरी रणनीति बताई है। साथ ही शेयरों में टारगेट प्राइस भी बताएं। तो आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट किन मिडकैप शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं।
Top Midcap Stocks To Buy: शेयर बाजार में मिडकैप के शेयर में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। ऐसे यदि आप ऐसे मिडकैप शेयरों की तलाश कर रहे हैं जिनमें आप अच्छा मुनाफा कमाने चाहते हैं तो ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट के बताए गए मिडकैप के शेयर में निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने इन शेयरों को लेकर पूरी रणनीति बताई है। साथ ही शेयरों में टारगेट प्राइस भी बताएं। तो आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट किन मिडकैप शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं।
Top Midcap Stocks To Buy: Engineers India में निवेश की सलाह
ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने Mid cap शेयरों में निवेश के लिए राय देते हुए बताया कि मिडकैप में निवेश के लिए पहला शेयर Engineers India रहेगा। शेयर फिलहाल 200 के लेवल के आस-पास ट्रेड कर रहा है। कंपनी में भारत सरकार की 51% शेयर होल्डिंग है। अगले दो साल के लिए कंपनी के पास अच्छा ऑर्डर बुक है। और कंपनी का बिजनेस भी काफी हाई मार्जिन वाला है। शेयर में आप करेंट लेवल से निवेश कर सकते हैं। शेयर में एक साल की अवधि के लिए निवेश करें। शेयर में करेंट लेवल से एक साल की अवधि के लिए 250 का Target रहेगा। इस शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Welspun Enterprises शेयर का टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट सनी ने मिडकैप शेयरों में निवेश के लिए दूसरा शेयर बताते हुए Welspun Enterprises में निवेश की सलाह दी। एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में एक साल की अवधि के लिए निवेश करना सही रहेगा। कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 4700 करोड़ का है। कंपनी रोड और वॉटर सेगमेंट में काम करती है। कंपनी के पास करीब 9000 करोड़ का ऑर्डर बुक है। शेयर में काफी मजबूत रेवेन्यू नजर आ रहे हैं। शेयर में करेंट लेवल से निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। एक साल की लंबी अवधि के लिए शेयर में 400 का टारगेट रहेगा। फिलहाल शेयर 336 के आस-पास ट्रेड कर रहा है।
देखें वीडियो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited