भारत में दिख रहा दूध का संकट, मिल्क प्रोडक्शन में दर्ज की गई गिरावट
Milk Crisis in India: भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और अमूल देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है। दूध उत्पादन के लिए अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय काफी व्यस्त रहता है, जिसे फ्लश सीजन भी कहा जाता है। इस दौरान अच्छे मौसम की वजह से दूध का उत्पादन 25-30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।



अक्टूबर 2022-मार्च 2023 के दौरान दूध के उत्पादन में दर्ज की गई कमी
Milk Crisis in India: भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और अमूल देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है। दूध उत्पादन के लिए अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय काफी व्यस्त रहता है, जिसे फ्लश सीजन भी कहा जाता है। इस दौरान अच्छे मौसम की वजह से दूध का उत्पादन 25-30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है क्योंकि इस दौरान ज्यादा गर्मी नहीं रहती है और मौसम ठंडा रहता है। दूध उत्पादकों के साथ-साथ डेयरी कंपनियों के लिए भी ये समय काफी व्यस्त रहता है क्योंकि इस दौरान कंपनियां सबसे ज्यादा दूध खरीदती हैं।
पिछले फ्लश सीजन में देखी गई दूध उत्पादन में कमी
लेकिन अक्टूबर 2022 से लेकर मार्च 2023 के फ्लश सीजन बाकी सालों की तरह नहीं थे, ये काफी असामान्य रहे। 10 लाख करोड़ रुपये वाले भारत के डेयरी उद्योग के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई। Fortune India की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक किसान ने बताया कि उनकी गायों ने 2-3 प्रतिशत कम दूध दिया। वहीं दूसरी ओर, अमूल के एमडी जयेन मेहता ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 में दूध उत्पादन में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
दुनिया के सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश इंपोर्ट पर कर रहा विचार
लेकिन हैरानी की बात ये है कि छोटी सहकारी समितियों और निजी डेयरियों के पास चिंताजनक आंकड़े हैं। इन्होंने बताया कि उनका घाटा 7 से 8 प्रतिशत हो सकता है। दूध का उत्पादन गिरने का सीधा मतलब ये है कि दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे- घी, मक्खन, पनीर, दही, आइसक्रीम आदि के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ेगा। भारत में दूध की किल्लत को इस तरह से आसानी से समझा जा सकता है कि दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश को अब दूध के इंपोर्ट के बारे में चर्चा करने की जरूरत पड़ रही है।
अमूल मक्खन और घी की सप्लाई पर पड़ रहा बुरा असर
एक बड़ी और प्रमुख किराना रिटेल कंपनी के सीईओ ने बताया कि पिछले एक साल में अमूल का दूध घाटा 1 प्रतिशत से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन में कमी की वजह से अमूल मक्खन की कमी का सामना करना पड़ा और कंपनी के घी की सप्लाई अभी भी लगातार कम बनी हुई है।
साल 2022 में नहीं बढ़ पाया दूध का उत्पादन
पशुपालन और डेयरी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने साल 2022 में 220 मिलियन मीट्रिक टन दूध का उत्पादन किया, जो साल 2021 में हुए उत्पादन के बराबर है। ये वार्षिक दूध उत्पादन में 5 से 6 प्रतिशत की कमी है। संगठित क्षेत्र कुल उत्पादित दूध का 38% (83.6 एमएमटी) खरीदता है, लेकिन प्रोडक्शन में गिरावट की वजह से सप्लाई पर भी बुरा असर पड़ता है। दरअसल, किसान और दूधवाले अपने उपयोग के लिए उत्पादित दूध का बचा हुआ 62 फीसदी, जो अपने आप में एक बड़ा हिस्सा है, उसे अपने पास रखते हैं।
दूध के उत्पादन में क्यों आ रही है गिरावट
पिछले साल चारे की कीमतों में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। डेयरी कंपनियों के साथ काम करने वाले किसानों को इससे कुछ खास फर्क तो नहीं पड़ा लेकिन बाकी किसानों के जानवरों को पोषक भोजन नहीं मिला। यही वजह थी कि जानवरों के दूध उत्पादन पर बुरा असर पड़ा। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2021 में गायों में फैले लंपी वायरस नाम की स्किन डिसिज की वजह से कुल 53 करोड़ मवेशियों में से 1 प्रतिशत की मौत हो गई हो, लेकिन बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत से दूध के उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
US China trade war: डोनाल्ड ट्रंप का चीन को अल्टीमेटम, अगर टैरिफ नहीं हटाए तो लगेगा 50% एक्स्ट्रा चार्ज
Piyush Goyal: भारत को मिलेगा बड़ा मौका! ट्रंप के टैरिफ संकट पर बोले पीयूष गोयल, बाजार की उठापटक में छिपा है सुनहरा अवसर
US Market Today: सिर्फ 3 दिनों में अमेरिकी बाजार तबाह! खुलते ही Dow 1300 अंक टूटा, S&P 500 भी डूबा – अब क्या होगा?
Pakistan stock market crash: पाकिस्तान के शेयर बाजार का क्या रहा हाल, ऐसा गिरा कि बंद कर दी गई ट्रेडिंग
Tata Steel Q4 report 2025: टाटा स्टील का उत्पादन घटा, लेकिन बिक्री में आई तेजी; जानें चौथी तिमाही का पूरा हाल
Who Won Yesterday IPL Match 7 April 2025, MI vs RCB: मुंबई के खिलाफ 10 साल बाद वानेखेड़े में जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
पुर्तगाल के राष्ट्रपति से मिलीं द्रौपदी मुर्मू, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर
Gurugram में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत; 3 घायल
PM Modi Kashi Visit: इस दिन काशी पहुंचेंगे PM मोदी, 44 परियोजनाओं की देंगे सौगात; ऐसा नजर आएगा बनारस
रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, MI-17 V5 हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण के लिए 2385 करोड़ रुपए का करार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited