Real Estate News: 2030 तक बढ़ेगी नए घर खरीदने वालों की संख्या, 60% होगी मिलेनियल्स और जेन Z खरीदारों की हिस्सेदारी

Home Buyers 2030: जेएलएल से जारी एक ताजा रिपोर्ट के शहरी क्षेत्रों में अपना घर लेने वाली की संख्या वर्ष 2025 में ही बढ़कर 72 प्रतिशत तक हो जाएगी जो 2020 में 65 प्रतिशत थी। वर्ष 2030 तक नया घर खरीदने वालों में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेनियल्स और जेन Z वालों की होगी।

2030 घरों डिमांड में आएगी और तेजी (तस्वीर-Canva)

Home Buyers 2030: जेएलएल से जारी एक ताजा रिपोर्ट के मुताबकि वर्ष 2030 तक नया घर खरीदने वालों में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेनियल्स और जेन Z वाले घर खरीदारों की होगी। मिलेनियल्स यानी जिनका जन्म करीब वर्ष 1980 से 1992 के मध्य तक हुआ है और 2025 से 2030 के बीच जिनकी आयु 26 से 45 वर्ष की होगी जिन्हें जेनरेशन Y भी कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें जेनरेशन Z की हिस्सेदारी भी होगी जिनका जन्म वर्ष करीब 1995 से 2012 के मध्य हुआ होगा और उनकी आयु करीब 24 से 32 वर्ष की होगी। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि युवा अपने घर के लिए पहले से ज्यादा तत्पर होगा और अपने करियर की शुरुआत में ही निवेश को प्राथमिकता देना चाहेगा। यह रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बेहतरीन अवसर है जहां डिमांड के ट्रेंड पहले से दिख रहे है।

रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं युवा

क्रेडाई पश्चिमी यूपी के सचिव दिनेश गुप्ता के मुताबिक तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और संस्थानों द्वारा वैश्विक निवेश के कारण मौजूद के अलावा नए क्षेत्र या लोकेशन भी उभरकर सामने आ रहे है जहां कनेक्टिविटी समस्या नहीं है और रोजगार के मौके उपलब्ध है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है। इस कारण तेजी से शहरीकरण बढ़ रहा है। इसका प्रभाव भविष्य के लिए अपना घर लेने वालों एक अलावा अपने करियर के शुरुआत में अच्छा पैकेज पाने वाले युवा पर भी पड़ रहा है जो बेहतर निवेश और रिटर्न के लिए रियल एस्टेट को प्राथमिकता भी दे रहे है।

हाउसिंग सोसाइटी बेहतरीन विकल्प

निराला वर्ल्ड के सीएमडी सुरेश गर्ग के मुताबिक अपना घर लेने के प्रचलन सदियों पुराना है जो समाज में एक स्टैटस सिम्बल और सेंटिमेंट्स के साथ जुड़ा है तथा यह एक ऐसा निवेश है जिसमें रिटर्न कभी नेगटिव नहीं रहा है। मौजूद परिवेश में फ्लोर या एकल घर के बदले योजनबद्द रूप से विकसित की जा रही हाउसिंग सोसाइटी बेहतरीन विकल्प बन गए है जिसमें सभी स्तर की सुविधाएं उपलब्ध रहती है। बदलते समय और कार्यशैली के अनुसार नई जेनरेशन या तो अपने करियर के प्रारंभ में या गृहस्थ जीवन के बाद सुविधा सम्पन्न सोसाइटी में घर लेने को प्राथमिकता दे रहे है।

End Of Feed