Minda Corp Share Price: प्रिकोल में 15% हिस्सेदारी बेचने के बाद मिंडा कॉर्प में दिखी तेजी, 52 हफ्ते का बनाया हाई लेवल

Minda Corp Share Price:मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 18 जनवरी को 2.2 प्रतिशत बढ़कर 409.5 रुपये पर पहुंच गए, जो 52-हफ्ते नया उच्चतम स्तर है। हालांकि हाई लेवल बनाने के बाद करीब सुबह 10:30 बजे मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

Minda Corp Share Price

Minda Corp Share Price: व्हीकल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी मिंडा कॉर्प ने बुधवार को प्रिकॉल (जो वाहन कलपुर्जा निमार्ता है) की अपनी करीब पूरी हिस्सेदारी बेच दी। कंपनी ने 15.69 फीसदी हिस्सेदारी 344 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील के जरिये बेचे और कुल 657 करोड़ रुपये जुटाए। इस खबर के बाद मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 18 जनवरी को 2.2 प्रतिशत बढ़कर 409.5 रुपये पर पहुंच गए, जो 52-हफ्ते नया उच्चतम स्तर है। हालांकि हाई लेवल बनाने के बाद करीब सुबह 10:30 बजे मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिली। इसका शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के बाद 395 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

क्या है डील

एनएसई के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 343.60 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.83 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जो कि 400 रुपये के पिछले बंद भाव से लगभग 14 प्रतिशत की छूट है।

पिछले साल स्टॉक में 77 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला है, जो इसी अवधि में निफ्टी की 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी अधिक है। नए लेनदेन के बाद, कंपनी में मिंडा कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी 15.70 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर तिमाही के अंत में) से घटकर 0.63 प्रतिशत हो गई है।

End Of Feed