Minda Corp Share Price: प्रिकोल में 15% हिस्सेदारी बेचने के बाद मिंडा कॉर्प में दिखी तेजी, 52 हफ्ते का बनाया हाई लेवल
Minda Corp Share Price:मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 18 जनवरी को 2.2 प्रतिशत बढ़कर 409.5 रुपये पर पहुंच गए, जो 52-हफ्ते नया उच्चतम स्तर है। हालांकि हाई लेवल बनाने के बाद करीब सुबह 10:30 बजे मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
Minda Corp Share Price
Minda Corp Share Price: व्हीकल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी मिंडा कॉर्प ने बुधवार को प्रिकॉल (जो वाहन कलपुर्जा निमार्ता है) की अपनी करीब पूरी हिस्सेदारी बेच दी। कंपनी ने 15.69 फीसदी हिस्सेदारी 344 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील के जरिये बेचे और कुल 657 करोड़ रुपये जुटाए। इस खबर के बाद मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 18 जनवरी को 2.2 प्रतिशत बढ़कर 409.5 रुपये पर पहुंच गए, जो 52-हफ्ते नया उच्चतम स्तर है। हालांकि हाई लेवल बनाने के बाद करीब सुबह 10:30 बजे मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिली। इसका शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के बाद 395 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्या है डील
एनएसई के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 343.60 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.83 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जो कि 400 रुपये के पिछले बंद भाव से लगभग 14 प्रतिशत की छूट है।
पिछले साल स्टॉक में 77 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला है, जो इसी अवधि में निफ्टी की 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी अधिक है। नए लेनदेन के बाद, कंपनी में मिंडा कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी 15.70 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर तिमाही के अंत में) से घटकर 0.63 प्रतिशत हो गई है।
खरीदारों में इनके नाम
खरीदारों में आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, कारनेलियन ऐसेट मैनेजर और टाटा म्युचुअल फंड शामिल हैं। मिंडा कॉर्पोरेशन ने पिछले साल 17 फरवरी को 400 करोड़ रुपये के सौदे में 1.91 करोड़ शेयर या प्रिकोल की कुल इक्विटी का 15.7 प्रतिशत 209 रुपये प्रति शेयर पर हासिल किया था। बता दें कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सेफ्टी सिस्टम बनाती है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल प्रदान करता है।
इस बीच, प्रिकोल के शेयर भी शेयर बाजार में 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 386 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited